TRENDING TAGS :
Baghpat News: बेटियों की सुरक्षा के लिए नया प्रस्ताव: शादी में अब तलवार या कट्टा देने की सलाह, सोना-चांदी नहीं
Baghpat News: बागपत में ठाकुर समाज की महापंचायत में बेटियों की सुरक्षा को लेकर अनोखा फैसला लिया गया। अब शादी में सोना-चांदी की जगह बेटियों को आत्मरक्षा के लिए तलवार या कट्टा देने की सलाह दी गई है।
Baghpat News
Baghpat News: बेटियों की सुरक्षा को लेकर बागपत में ठाकुर समाज की एक महापंचायत में अनोखा प्रस्ताव सामने आया है। गौरीपुर मितली गांव में आयोजित इस केसरिया महापंचायत में ठाकुर समाज के बड़ी संख्या में लोग जुटे। मंच से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने घोषणा की कि अब समय आ गया है कि समाज अपनी बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।
महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि हम पुरानी परंपराओं को भूलते जा रहे हैं। पहले जब बेटी का कन्यादान होता था, तो उसे आत्मरक्षा के लिए हथियार दिए जाते थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब बेटियों को शादी में सोना-चांदी और नकदी दी जाती है, जो उनकी सुरक्षा नहीं कर सकते।उन्होंने कहा,"अगर वह सोना पहनकर बाज़ार जाएगी तो लूट ली जाएगी। चोर-उचक्के नहीं छोड़ेंगे। इसलिए बेटी को सोना-चांदी दो या न दो, लेकिन कटार, तलवार या रिवॉल्वर ज़रूर दो। रिवॉल्वर महंगी हो तो कट्टा ही दे दो।"
कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज के दौर में बेटियों को आत्मनिर्भर और आत्मरक्षा में सक्षम बनाना बेहद जरूरी है। जिस तरह हम अपने बेटों को ताकतवर बनाते हैं, उसी तरह बेटियों को भी सशक्त बनाना होगा।उन्होंने समाज से आह्वान किया कि बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाए और उन्हें सुरक्षा के आधुनिक साधनों से लैस किया जाए।इस महापंचायत में ठाकुर समाज के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे समय की मांग बताया। सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर ऐसा ठोस कदम उठाना आज के दौर की जरूरत है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!