Lakhimpur Kheri News: सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को बांधी राखी, प्राप्त किया आशीर्वाद

Lakhimpur Kheri News: शुक्रवार को जिलाधिकारी आवास पर स्नेह और भाईचारे का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई) की छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को राखी बांधने पहुंचीं।

Sharad Awasthi
Published on: 8 Aug 2025 12:49 PM IST
Lakhimpur Kheri News: सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को बांधी राखी, प्राप्त किया आशीर्वाद
X

Durga Shakti Nagpal

Lakhimpur Kheri News: रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर, शुक्रवार को जिलाधिकारी आवास पर स्नेह और भाईचारे का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई) की छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को राखी बांधने पहुंचीं।

छात्राओं ने क्रम से जिलाधिकारी की कलाई पर राखियां बांधीं। जैसे ही छात्राएं राखी लेकर आगे बढ़ीं, डीएम ने उन्हें स्नेहिल मुस्कान के साथ स्वागत किया और उनके नाम व कक्षा की जानकारी ली। डीएम ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उपहार भी भेंट किए।

इस मौके पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा, "मेरी कामना है कि ये बेटियां निडर होकर आगे बढ़ें और सफलता के नए आयाम छुएं।" उन्होंने जनपदवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। यह रिश्तों को जोड़ने और समाज में प्रेम व सद्भाव बढ़ाने का अवसर भी है।

उन्होंने यह भी कहा, "रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि बहनों के स्नेह और भाइयों की जिम्मेदारी का स्मरण है। मेरी प्रार्थना है कि यह पर्व समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना को और अधिक सशक्त करे।"इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई) के आचार्य संजय द्विवेदी, धीरज श्रीवास्तव, मंदाकिनी मिश्रा, वीना, तथा सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई और उपप्रधानाचार्य डॉ. सीमा मिश्रा उपस्थित रहीं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!