TRENDING TAGS :
Baghpat News: अखिलेश यादव की तस्वीर पर बागपत में ब्राह्मण समाज बुद्धि-शुद्धि के लिए चढ़ाएगा गंगाजल
Baghpat News: कथावाचकों को लेकर अखिलेश यादव के हालिया बयान ने आग में घी डालने का काम किया। ब्राह्मण समाज को यह बयान न सिर्फ आपत्तिजनक बल्कि सीधा अपमानजनक लगा।
Baghpat News
Baghpat News: उत्तर प्रदेश की सियासत में गंगाजल की एंट्री हो चुकी है, और इस बार वह आस्था के लिए नहीं… बल्कि विरोध के लिए आ रहा है। बागपत के खेड़की गांव में ब्राह्मण समाज की ‘मिनी महापंचायत’ ने अखिलेश यादव के खिलाफ ऐसा फैसला लिया है जिसने यूपी की राजनीति को हिलाकर रख दिया है। अब सावन में ब्राह्मण समाज हरिद्वार से कांवड़ लाकर, अखिलेश यादव की तस्वीर पर गंगाजल चढ़ाएगा।
दरअसल, कथावाचकों को लेकर अखिलेश यादव के हालिया बयान ने आग में घी डालने का काम किया। ब्राह्मण समाज को यह बयान न सिर्फ आपत्तिजनक बल्कि सीधा अपमानजनक लगा। इसके बाद बागपत के खेड़की गांव में बुलाई गई मिनी पंचायत में बड़ी संख्या में ब्राह्मणों ने एक सुर में अखिलेश का न सिर्फ बहिष्कार किया बल्कि बुद्धि का भी शुद्धिकरण करने का ऐलान कर डाला।
इतना ही नहीं, इस पंचायत में वक्ताओं ने दहाड़ते हुए यह तक कह डाला कि बांटने की कोशिश करने वाले अखिलेश की बुद्धि सटिया गई है। उनकी तस्वीर पर नहीं, उन्हें गंगाजल पिलाकर अंदर तक शुद्ध किया जाएगा। पंचायत में मौजूद तेजतर्रार संत दांडी स्वामी ने तो साफ कहा: अखिलेश लक्ष्मण रेखा लांघ चुके हैं… इतिहास में जो भी रेखा लांघा, उसका अंजाम बुरा हुआ है। अगर जरूरत पड़ी तो हम संसद के बाहर लाठियां खाने को भी तैयार हैं। हम तो गाय के लिए लाठी खा चुके हैं। यह तो समाज धर्म की बात है। क्योंकि अखिलेश धर्म और समाज बांटने की राजनीति कर रहे हैं। और जब बुद्धि भ्रष्ट होती है तो शुद्धिकरण करना पड़ता है।
वहीं, पंचायत में लिया गया दूसरा बड़ा फैसला है 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव का सियासी बहिष्कार। ब्राह्मण समाज ने साफ किया कि वह ऐसे नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनने देगा, जो संतों और ब्राह्मणों का सम्मान नहीं कर सकता।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge