ट्रंप की गोद में बैठे आसिम मुनीर ने दी भारत को परमाणु हमले की धमकी, कहा-किसी भी उकसावे का उम्मीद से...

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर भड़काऊ बयान दिए, जिससे तनाव बढ़ा। भारत ने इसे न्यूक्लियर धमकी करार दिया और कड़ा जवाब दिया। पढ़ें पूरी खबर।

Shivam Srivastava
Published on: 18 Oct 2025 3:25 PM IST (Updated on: 18 Oct 2025 3:34 PM IST)
ट्रंप की गोद में बैठे आसिम मुनीर ने दी भारत को परमाणु हमले की धमकी, कहा-किसी भी उकसावे का उम्मीद से...
X

पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने फिर से भारत के खिलाफ विवादित बयान देकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने एबटाबाद स्थित पाकिस्तानी मिलिट्री अकादमी कलुल में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की किसी भी छोटी उकसावे पर पाकिस्तान उम्मीद से कहीं अधिक और सख्त जवाब देगा।

अपने भाषण में मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान भारत की भौगोलिक विशालता के भ्रम को तोड़ देगा। उन्होंने भारतीय सैन्य नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि भड़काऊ बयानबाजी से बचना चाहिए और सभी विवादों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत ही सुलझाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान को न दबाया जा सकता है और न धमकाया जा सकता है।

आसिम मुनीर का विवादित इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ इस तरह के बयान दिए हैं। अगस्त 2025 में अमेरिका के टैम्पा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा होगा, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ लेकर डूब जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि भारत सिंधु नदी पर बांध बनाएगा, तो पाकिस्तान 10 मिसाइलों से उसे तबाह कर देगा। उनके इन बयानों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने न्यूक्लियर ब्लैकमेल और गैर-जिम्मेदाराना रवैया माना था।

भारत का कड़ा जवाब

भारत ने आसिम मुनीर के पूर्व बयान को न्यूक्लियर धमकी करार दिया था और कहा था कि इस तरह की धमकियां क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान की सेना का इतिहास आतंकवादी संगठनों से जुड़े रहने का रहा है, इसलिए उसके परमाणु हथियारों के नियंत्रण को लेकर वैश्विक चिंताएं स्वाभाविक हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!