TRENDING TAGS :
‘मुनीर सड़कछाप आदमी…’ भारत के ‘मुस्लिम शेर' ओवैसी ने पाकिस्तान को ललकारा, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाक सेना प्रमुख को "सड़कछाप आदमी" कहा, परमाणु धमकी की निंदा की और भारत से मजबूत राजनीतिक प्रतिक्रिया व रक्षा बजट बढ़ाने की मांग की।
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के हालिया बयान की तीखी आलोचना की है। उन्होंने मुनीर की भाषा को "सड़कछाप आदमी" जैसी बताया और इस बात पर निराशा जताई कि इस तरह की परमाणु धमकी अमेरिका की धरती से दी गई। ओवैसी ने केंद्र सरकार से सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि स्पष्ट राजनीतिक प्रतिक्रिया की मांग की। साथ ही उन्होंने भारत के रक्षा बजट को बढ़ाने और पाकिस्तान से लगातार मिल रहे खतरों को गंभीरता से लेने की जरूरत पर जोर दिया।
ओवैसी ने कहा, हमें यह भी समझने की जरूरत है कि पाकिस्तानी सेना और उनके डीप स्टेट से हमें लगातार खतरा रहेगा, इसलिए हमें अपना रक्षा बजट बढ़ाना होगा ताकि हम तैयार रह सकें। ओवैसी का यह बयान फ्लोरिडा में मुनीर की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान अस्तित्व के लिए खतरा पैदा होने पर भारत और आधी दुनिया" को तबाह करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक कड़ा बयान जारी किया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है।
प्रवक्ता ने आगे कहा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस तरह की टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को भी पुष्ट करता है, जहाँ सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। मुनीर ने अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान यह भी कहा था कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध निर्माण कार्य जारी रखता है, तो इस्लामाबाद "हर कीमत पर" अपने जल अधिकारों की रक्षा करेगा। मुनीर ने भारत विरोधी अपनी बात भी दोहराई। पाकिस्तान स्थित मीडिया आउटलेट एआरवाई न्यूज ने सोमवार को बताया कि कश्मीर को पाकिस्तान की "गले की नस" बताते हुए बयानबाजी की जा रही है, और कहा जा रहा है कि यह भारत का आंतरिक मामला नहीं बल्कि एक अनसुलझा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है, जैसा कि पाकिस्तान स्थित मीडिया आउटलेट एआरवाई न्यूज ने सोमवार को बताया। द डॉन में आज प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने फ्लोरिडा में पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों से कहा, हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वे ऐसा करेंगे, तो हम इसे नष्ट कर देंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!