TRENDING TAGS :
पाकिस्तान आटे के लिए भीख माँग रहा, पर आसिम मुनीर दे रहे भारत को गीदड़ धमकी, पढ़कर खून खौल उठेगा!
Pakistan Army Chief Asim Munir Statement: पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत को दी चेतावनी, कश्मीर को बताया 'गले की नस'। भारत का जवाब- आतंकवाद पर अब चुप्पी नहीं, होगा करारा हमला।
Pakistan begging flour but Asim Munir giving India terrible vulture threat reading blood will rise
Pakistan Army Chief Asim Munir Statement: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने फिर से भारत के खिलाफ सख्त बात कही है। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के लिए बहुत अहम बताया और कहा कि कश्मीर उनकी गले की नस है। उन्होंने भारत को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में भारत कोई हमला करेगा तो पाकिस्तान उसका कड़ा जवाब देगा। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र की शांति बनाए रखने वाला देश है और भारत की हर बार बिना वजह की हरकतों का उन्होंने संयम और समझदारी से जवाब दिया है।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार कश्मीर का सही हल निकालने के लिए हमेशा आवाज उठाता रहेगा। आपको याद दिला दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के समर्थन वाले आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया और सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी। इसके साथ ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया।
पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ आखिरी लड़ाई लड़ रहा
मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ आखिरी लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन भारत इस समय तनाव बढ़ाकर पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि सच यह है कि पाकिस्तान खुद सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है और भारत लगातार इसे रोकने की कोशिश करता है। भारत ने पहले भी कई बार पाकिस्तान को चेताया है कि वह आतंकवाद बंद करे। अब भारत चुपचाप नहीं बैठेगा और आतंक के किसी भी ठिकाने को खत्म करेगा।
भारत की सख्त कार्रवाई और विश्व का ध्यान
पाकिस्तान की आंतरिक समस्याएं गहराती जा रही हैं, आर्थिक तंगी और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद वह भारत के खिलाफ बेमतलब धमकियां जारी रखता है। जबकि पूरा देश अपनी तरक्की के लिए मेहनत कर रहा है, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में लगा हुआ है। भारत की दृढ़ता और मजबूत सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान के आतंकवाद को काफी हद तक कम किया है, और भविष्य में भी भारत किसी भी आक्रमण का सख्त और निर्णायक जवाब देगा।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी अब पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक असली चेहरे को पहचानना होगा और उसकी हरकतों पर लगाम लगानी होगी। भारत ने साबित कर दिया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए किसी भी कद का मुकाबला करने को तैयार है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge