TRENDING TAGS :
ट्रंप ‘सम्राट’ नहीं! भुगतेंगे अमेरिका के लोग..., यूपी प्रेसीडेंट को किसने सुनायी खरी-खरी
Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva: ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनाशियो लुला डा सिल्वा बेहद खफा हैं। उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सम्राट नहीं हैं।
US President Donald Trump
Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की ही तरह ब्राजील पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। जिसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनाशियो लुला डा सिल्वा बेहद खफा हैं। उन्होंने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि वह दुनिया के सम्राट नहीं हैं। ट्रंप के साथ किसी भी तरह का उनका रिश्ता भी नहीं है। ब्राजील पर लगाए गए टैरिफ को उन्होंने राजनीतिक दुश्मनी बताया।
50 फीसदी टैरिक लगाये जाने के बाद भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति ने चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने कहा कि यूएस प्रेसीडेंट ने ब्राजील के साथ रिश्तों में जो गलती की है। उसका खामियाजा अमेरिका के लोग भुगतेंगे। अमेरिकी जनता को मांस और कॉफी के जैसे ब्राजीली उत्पादों के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।
ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा ने यूएस प्रेसीडेंट ट्रंप के काम करने के तरीके पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में उन्हें अखबारों से पता चला। यह बात करने का उचित तरीका तो नहीं है। ब्राजीली राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के टैरिफ की जानकारी देने पर भी आपत्ति जतायी। उन्होंने ट्रंप के साथ रिश्ते को लेकर कहा कि ट्रंप से कोई संबंध नहीं है। जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार चुने गये थे। उस समय वह राष्ट्रपति नहीं थे। इसके साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति तो हो सकते हैं, लेकिन दुनिया के सम्राट नहीं।
ट्रंप के टैरिफ लगाये जाने के बाद संपर्क करने पर ब्राजीली प्रेसीडेंट ने कहा कि उन्होंने कभी कॉल भी नहीं की। क्योंकि उन्हें ट्रंप से कोई बात नहीं करनी थी। यूएस प्रेसीडेंट प्रशासन के लोग बात ही नहीं करना चाहते हैं। खास बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के प्रेसीडेंट उन्हें किसी भी समय फोन कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!