TRENDING TAGS :
बच्चे पैदा करो और लाखो की सब्सिडी पाओ! यहां पापा बनने के लिए मिल रही 30 दिन की छुट्टी, शादीशुदा जोड़े के लिए तगड़ा ऑफर
China Birth Rate: चीन ने घटती जनसंख्या को देखते हुए सरकार ने जन्म दर बढ़ाने के लिए लोगों को कुछ समय के लिए काम से छुट्टी देने का फैसला किया है।
China Childcare Subsidy Scheme
China Birth Rate: कैसा हो अगर आपको बच्चे पैदा करने के लिए पूरे 30 दिन की छुट्टी मिले और जब आप पिता बन जायें तो इसके लिए भी आपको लाखों रुपये दिये जायें। आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में ऐसा ही कुछ हो रहा है। चीन अपने यहां के पुरुषों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। दरअसल, चीन की सरकार अपने देश में घटते जन्मदर को लेकर परेशान है। घटती जनसंख्या में सुधार करने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय निकाल रही है। हाल ही में चीन सरकार ने एक फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि पिता बनने के लिए लोगों को 30 दिन की छुट्टी दी जायेगी, इतना ही नहीं जो व्यक्ति पिता बन जायेगा उसे 1 लाख 30 हजार रुपए की सब्सिडी भी दी जायेगी। चीन में प्रजनन दर 1.09 का है। सरकार इसे 3 तक ले जाने की कोशिश में लगी है। चीन सरकार का मानना है कि ऐसा करने से बर्थ रेट में बढ़ोतरी हो सकती है।
ऐसे मिलेगी छुट्टी
अलग-अलग तरीके से जन्म दर बढ़ाने को लेकर चीन के 14 प्रांत कोशिश में लगे हैं। सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर सिचुआन प्रांत में बच्चे पैदा करने के लिए 25 दिन की छुट्टी का प्रावधान है। इसी तरह शेडोंग में 18 दिन तो शांक्सी और गांसू जैसे प्रांतों में 30 दिन की छुट्टी का प्रावधान है। यह छुट्टी पिता को दी जाएगी और यह पेड लीव होगी यानी इस छुट्टी के लिए एक भी पैसा नहीं काटा जायेगा। कहा जा रहा है कि प्रांत स्तर पर यह प्रयोग सफल होता है, तो इसे पूरे केंद्र स्तर पर लागू किया जा सकता है। केंद्र स्तर पर 3 दिन क छुट्टी का प्रावधान है।
बच्चों के लिए 500 डॉलर तो पैरेंट्स को 1000 डॉलर देने का प्रावधान
चीन में महंगाई को देखते हुए सरकार ने बच्चे पैदा करने पर सब्सिडी देने का यह फैसला किया है। जन्मदर बढ़ाने के लिए इस फैसले पर सरकार का कहना है कि इस सब्सिडी को पाने के लिए कोई भी चीनी नागरिक आवेदन कर सकता है। सरकार सीधे खाते में रुपए ट्रांसफर करेगी।
बीजिंग में घोषित इस फॉर्मूले के मुताबिक जन्म होते ही बच्चों के लिए 500 डॉलर तो वहीं पैरेंट्स को 1000 डॉलर देने का प्रावधान है। यानी एक बच्चा के जन्म लेते ही परिवार को 1500 डॉलर मिलेंगे। यह रुपए में कुल 1 लाख 30 हजार के करीब है। सरकार ने सब्सिडी में उन बच्चों को भी जोड़ने का फैसला किया है, जो 3 साल पहले जन्म ले चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!