TRENDING TAGS :
क्लस्टर बम से तबाही! ईरान के अटैक से तेल अवीव से बीर्शेबा तक धमाके-ही-धमाके, इजरायल में मचा हाहाकार
Iran Attack Cluster Bomb: ईरान ने इजरायल के कई शहरों पर मिसाइल और क्लस्टर बम से हमला किया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए।
Iran Attack Cluster Bomb
Iran Attack Cluster Bomb: ईरान और इजरायल के बीच लगातार एक हफ्ते से युद्ध जारी है। दोनों देश एक दूसरे के ऊपर मिसाइल अटैक कर रहे हैं। इस बीच अब ईरान ने शुक्रवार शाम को इजरायल के तेल अवीव, बीर्शेबा, हाइफा सहित कई शहरों में धमाके किए। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के हाइफा शहर में मिसाइल धमाके से 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 16 साल के नाबालिग सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ईरान ने इजरायल के खिलाफ 25 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, ईरान की तरफ से ताजा हमले में करीब 25 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई। वहीं ईरान की सेना ने बताया कि उसने इजरायल पर ताजा हमलों में मिलिट्री ठिकानों, डिफेंस इंडस्ट्रीज, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स को निशाना बनाया है।
वहीं ईरान ने इजरायल के बीर्शेबा पर क्लस्टर बम से हमला किया है। इससे कई कारों में आग लग गई और आस-पास के घरों को काफी नुकसान हुआ। वहीं गत गरुवार को ईरान ने बीर्शेबा के एक अस्पताल पर भी मिसाइल दागी थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
इजरायल से युद्ध के बीच भारतीयों के लिए ईरान हुआ मेहरबान
बात दें कि इजरायल और ईरान युद्ध के बीच ईरान ने भारतीयों के लिए एक बड़ा काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है। अब ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार तीन स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स से लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू करेगी। एक फ्लाइट आज रात 11:30 बजे और दूसरी फ्लाइट रात 3 बजे दिल्ली लैंड करेगी। इनमें से पहली फ्लाइट ईरान के मशहद और दूसरी अश्गाबात से आएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge