अफगानिस्तान से दिल्ली तक जलजला! भूकंप से 250 की मौत, घर छोड़ भागे लोग

Earthquake Alert: अफगानिस्तान से दिल्ली तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें 250 लोगों की मौत हो गई।

Gausiya Bano
Published on: 1 Sept 2025 8:14 AM IST (Updated on: 1 Sept 2025 9:21 AM IST)
Earthquake
X

Earthquake 

Earthquake Alert: दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार और सोमवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। यह भूकंप इतना जोरदार था, इसके झटके पूरे पाकिस्तान और दिल्ली NCR तक महसूस किए गए हैं। जैसे ही भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, डर के मारे लोग आधी रात में अपने घरों से बाहर निकल आए।

कहां था भूकंप का केंद्र?

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, 8 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भारतीय समयानुसार इसके झटके रात करीब 12:47 बजे महसूस किए गए। इसके लगभग 20 मिनट बाद एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 4.5 दर्ज की गई और यह 10 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था।

भूकंप से अब तक 250 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 रही, जो शक्तिशाली श्रेणी में आता है। इसके कारण बड़ी सी बड़ी इमारतें हिली और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। इस तबाही में अब तक 250 लोगों की मौत हो गई, जबकि 500 लोग घायल हुए। अफगानिस्तान के नांगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने खुद भूकंप के कारण गई नौ लोगों की जान की पुष्टि की है। साथ ही यह भी बताया गया कि इसमें 500 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

भूकंप से बचने के लिए क्या करें?

अगर आप भूकंप के दौरान किसी इमारत में हैं तो जमीन पर बैठ जाएं, मजबूत टेबल/डेस्क के नीचे छिपें और उसे मजबूती से पकड़ कर रखें। इस दौरान खिड़कियों, शीशों और भारी सामान से दूर रहें। जब भी भूकंप आए तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

अगर आप भूकंप के दौरान बाहर हैं तो इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों और तारों से दूर खुली जगह में चले जाएं। गाड़ियों, पुलों और ओवरपास से भी दूर रहें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!