कांपी धरती...सहमे लोग, रूस में एक माह तक आते रहेंगे 7.5 तीव्रता के Aftershocks! जानिए 'Rings of Fire' का गहरा राज़

Russia Earthquake: भूकंप और सुनामी ज़ोन के लिए जाना जाता है 'Rings of Fire' इलाका। जानिए क्यों कहा जाता है इसे 'असली विलेन'

Sonal Verma
Published on: 30 July 2025 12:40 PM IST (Updated on: 30 July 2025 1:10 PM IST)
Area of Rings of Fire
X

Area of Rings of Fire

Russia Earthquake: आज भूकंप के तीव्र झटकों से रुस की धरती कांप उठी। ये भूकंप कितना भयंकर था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.8 से अधिक मापी गई है। रुसी वैज्ञानिकों कहना है कि ये 1952 के बाद इस क्षेत्र में आए सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है, जिसने न केवल स्थानीय स्तर पर हलचल मचाई, बल्कि जापान और प्रशांत तट के अन्य इलाकों में भी सुनामी का खतरा पैदा कर दिया है।

भूकंप के बाद 'Aftershocks' के लिए रहें तैयार

रुस के भूभौतिकीय सेवा ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा, "इस घटना के पैमाने को देखते हुए, हमें 7.5 तीव्रता तक के शक्तिशाली आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) की उम्मीद करनी चाहिए। 7.5 तीव्रता तक के महत्वपूर्ण, ध्यान देने योग्य आफ्टरशॉक्स कम से कम एक महीने तक जारी रहने की उम्मीद है।"

क्या है 'Rings of Fire'? (What is Rings of Fire)

पृथ्वी का वो हिस्सा जो प्रशांत महासागर(Pacific Ocean) के चारों ओर से एक घेरे की तरह फैला है, 'रिंग ऑफ फायर' के नाम से जाना जाता है। इसके उत्तरी किनारे के अंतर्गत साइबरिया ये अलास्का तक का क्षेत्र आता है। यहां पैसिफिक और नॉर्थ अमेरिकन प्लेट्स आपस में टकराती हैं इसलिए यह इलाका भूकंप और सुनामी जोन के लिए जाना जाता है।

'Rings of Fire' की धरती के नीचे छिपा भूकंप का रहस्य

रिंग ऑफ फायर पृथ्वी की लिथोस्फेरिक प्लेट्स की हलचल और टकराव का नतीजा है। प्रशांत महासागर में स्थित इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सक्रीय ज्वालामुखी है। यहां अक्सर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं। रिंग ऑफ फायर टेक्टोनिक्स प्लेट किनारों के सहारे फैली हुई एक श्रृंखला है। यह दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे से लेकर न्यूज़ीलैंड तक 40,000 किलोमीटर (25,000 मील) तक फैला हुआ है। लगभग 90% भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं तथा पृथ्वी पर मौजूद सभी सक्रिय ज्वालामुखियों में से 75% इसी क्षेत्र में स्थित हैं, अर्थात् 452 सक्रिय ज्वालामुखी इसी क्षेत्र में आते हैं।

'Rings of Fire' के इलाके में बसे हैं ये देश (Rings of Fire Countries)

रिंग ऑफ फायर पर बोलीविया, चिली, इक्वाडोर, पेरू, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, रूस, जापान, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका के इलाके बसे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!