TRENDING TAGS :
Iran ने कर दिया Nuclear Test! Israel से संघर्ष बीच आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, परमाणु टेस्ट को लेकर अटकलें तेज
Earthquake in Iran: ईरान की समाचार एजेंसी इरना की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बता दें, ईरान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप आने वाले क्षेत्रों में से एक है। ईरान अल्पाइन-हिमालयन भूकंपीय बेल्ट पर स्थित है। जहां पर अरब और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं।
Earthquake in Iran: इजरायल से संघर्ष के बीच शुक्रवार को ईरान में भयंकर भूकंप आया। इस भूकंप ने दोनों देशों में जारी तनाव को और तेज कर दिया है। दरअसल भूकंप का सेंटर जिस जगह था वह ईरान के सेमानान स्पेस और मिसाइल सेंटर के पास है। जिसे ईरान की सेना ऑपरेट करती है जिसकी वजह से संदेह पैदा होने लगा कि कहीं ईरान सही में तो कोई भूमिगत परमाणु परीक्षण तो नहीं कर दिया है। हालांकि भूकंप को परमाणु टेस्ट से जोड़ने को लेकर केवल कयास ही लगाये जा रहे हैं लेकिन इसकी वजह से वैश्विक चिंतायें एक बार फिर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ गई हैं।
क्या ये सामान्य भूकंप था?
ईरान की समाचार एजेंसी इरना की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बता दें, ईरान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप आने वाले क्षेत्रों में से एक है। ईरान अल्पाइन-हिमालयन भूकंपीय बेल्ट पर स्थित है। जहां पर अरब और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं।
हर साल ईरान में लगभग 2,100 भूकंप आते हैं, जिनमें से 15 से 16 की तीव्रता 5.0 या उससे अधिक होती है। 2006 से 2015 के बीच देश में कुल 96,000 से अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए गए। यह भी सच है कि भूमिगत विस्फोट, जैसे परमाणु परीक्षण, भूकंप जैसी गतिविधियां उत्पन्न कर सकते हैं, लेकिन वैज्ञानिक प्राकृतिक भूकंप और विस्फोटों के बीच अंतर कर सकते हैं।
विशेषज्ञों ने परमाणु परीक्षण की आशंका को किया खारिज
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS), कॉम्प्रिहेंसिव न्यूक्लियर-टेस्ट-बैन ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (CTBTO) और स्वतंत्र भूकंप वैज्ञानिकों ने इस भूकंप का विश्लेषण किया है। उनके अनुसार, यह एक प्राकृतिक भूकंप था और इसका परमाणु परीक्षण से कोई संबंध नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!