Pak को भारत से 'उलझने' का कोई फायदा नहीं... 'परमाणु जंग' को लेकर पूर्व CIA अधिकारी ने ठोका बड़ा दावा!

India Pakistan nuclear war: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व अफसर जॉन किरियाकू ने एक साक्षात्कार में कई चौंकाने वाले बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने पाकिस्तान को लकेर कई हैरान कर देने वाले दावे ठोके। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि भारत-पाक में इतने तनाव के बाद भी क्यों नहीं छिड़ा परमाणु जंग।

Priya Singh Bisen
Published on: 25 Oct 2025 12:45 PM IST (Updated on: 25 Oct 2025 3:31 PM IST)
India Pakistan nuclear war
X

India Pakistan nuclear war (photo: social media)

India Pakistan nuclear war: भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से लगातार चला आ रहा तनाव दुनियाभर में सभी जानते हैं। इसके बीच हमेशा एक सवाल जरूर सामने आता कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार होने के बावजूद अब तक परमाणु जंग क्यों नहीं छिड़ी? इस पर अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू ने अब बड़ा खुलासा किया है।

ये सवाल तब विशेषकर चर्चा में आया जब साल 2025 के मई माह में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान चलाया। उस वक़्त लगभग ये तय हो गया था कि दोनों देशों के बीच 'परमाणू जंग' अब निश्चित होनी है... लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में पहले पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। दोनों देशों में करीब हफ्ते भर संघर्ष चला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार दावा कर चुके हैं कि दोनों देशों में बात 'न्यूक्लियर वॉर' तक पहुंच गई थी। लेकिन... ऐसा हुआ नहीं..!

आगे खबर अपडेट की जा रही है...

1 / 2
Your Score0/ 2
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!