TRENDING TAGS :
मौत का ऐसा साया! आकाश-पाताल हर तरह से मारने पर तुले ईरान-इजरायल, फाइनल अल्टीमेटम कहा- जला देंगे तेहरान
Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध ने मध्य पूर्व को एक बार फिर उबाल पर ला दिया है।
Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच छिड़े युद्ध ने अब बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया है। दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों का सिलसिला जारी है, जबकि इजरायल ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए “तेहरान को जलाने” की धमकी दे डाली है। शनिवार को इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट और रक्षा प्रमुख योआव गैलांट ने सैन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह चेतावनी दी।
रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने सख्त लहजे में कहा, अगर ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई इजरायल पर मिसाइलें छोड़ना बंद नहीं करते, तो हम तेहरान को राख कर देंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब शनिवार सुबह ईरानी मिसाइल हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
युद्ध के मैदान में दोनों देशों की पूरी ताकत
ईरानी मीडिया के अनुसार, इजरायल के ताजा हमले में लड़ाकू विमानों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिनका निशाना देश की रणनीतिक सुविधाएं, सैन्य ठिकाने और शीर्ष वैज्ञानिक रहे। ईरान के संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि के मुताबिक, इन हमलों में 78 लोगों की जान गई और 320 से अधिक घायल हुए।
जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल के प्रमुख शहरों यरुशलम और तेल अवीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे कई इलाकों में विस्फोट हुए और नागरिकों को कई घंटों तक आश्रय स्थलों में रहना पड़ा। इजरायल की सेना ने जनता से संयम बरतने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
मोदी और नेतन्याहू की बातचीत के बाद भारत पर भी नजरें
इस उग्र टकराव के बीच भारत की भूमिका पर भी चर्चा जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत के बाद इजरायल ने भारत की मध्यस्थता को संभावित समाधान के रूप में स्वीकार किया है। इजरायल के राजदूत ने कहा कि भारत दोनों देशों से संवाद कर सकता है और उसकी चिंताएं पूरी तरह वैध हैं।
परमाणु युद्ध की आहट? मैदान में उतरे 'साइलेंट किलर'
तनाव के इस चरम पर इजरायल ने अपनी 'डॉल्फिन क्लास' पनडुब्बियों को सतर्क कर दिया है। ये पनडुब्बियां परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं और समुद्र की गहराइयों में इस तरह चलती हैं कि दुश्मन का कोई रडार इन्हें पकड़ नहीं सकता।
डॉल्फिन क्लास पनडुब्बियों की खासियतें:
AIP तकनीक (Air Independent Propulsion) के चलते यह सतह पर आए बिना कई दिनों तक पानी में रह सकती हैं। उच्च-स्तरीय स्टेल्थ तकनीक से लैस यह पनडुब्बियां दुश्मन को बिना संकेत दिए वार कर सकती हैं। परमाणु हथियारों से लैस होने की वजह से इसे “साइलेंट किलर” कहा जाता है।
परमाणु डील पर भी छाया संकट
इस युद्ध ने केवल क्षेत्रीय स्थिरता नहीं, बल्कि वैश्विक कूटनीति को भी प्रभावित किया है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली हमलों के बाद अब अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत अर्थहीन हो गई है। रविवार को ओमान में प्रस्तावित अमेरिका-ईरान वार्ता पर भी अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध ने मध्य पूर्व को एक बार फिर उबाल पर ला दिया है। चेतावनियों, मिसाइलों और पनडुब्बियों के बीच अब वैश्विक ताकतें भारत समेत कूटनीतिक समाधान की ओर देख रही हैं। लेकिन अगर हालात नहीं बदले, तो यह संघर्ष पूरे क्षेत्र को लहुलुहान कर सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!