TRENDING TAGS :
इजरायल ने गाजा में बिछा दी लाशें! एक साथ इतनी मौतें और सड़कों पर ताबाही का तांडव
Israel Hamas Conflict: क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और आम नागरिक इसकी सबसे बड़ी कीमत चुका रहे हैं।
Israel Hamas Conflict: गाजा पट्टी में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। एक ओर जहां अमेरिका इजरायल पर हमास के साथ संघर्षविराम (सीजफायर) के लिए दबाव बना रहा है, वहीं हमास भी जंग खत्म करने की मांग कर रहा है। हालांकि हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। इजरायल की ओर से गाजा पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे।
हाल ही में गाजा पर इजरायली सेना ने एक के बाद एक 26 हमले किए, जिसमें करीब 300 लोगों की जान चली गई। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों में 48 वे नागरिक थे, जो राहत सामग्री पाने की उम्मीद में कतार में खड़े थे। शुक्रवार सुबह से ही 73 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इजरायल के कुछ हमलों में 'गाजा ह्यूमनिटेरियन फाउंडेशन' को भी निशाना बनाया गया, जिसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।
गाजा में एक स्कूल की इमारत में शरण लिए अहमद मंसूर ने बताया, हम जैसे ही सुबह उठे, जोरदार धमाकों की आवाजें आने लगीं। ऐसा महसूस हुआ मानो भूकंप आ गया हो। लोगों का मानना था कि ये ड्रोन हमले हैं, लेकिन इसके बाद जो दूसरा हमला हुआ, वो और भी भयानक था। मिसाइलों ने चारों ओर तबाही मचा दी। एक अन्य हमले में अल-मवासी इलाके के एक टेंट में रह रहे 13 लोग मारे गए, जबकि गाजा के पश्चिमी हिस्से से आए शरणार्थियों के लिए बनाए गए मुस्तफा हाफिज स्कूल में 16 लोगों की जान चली गई।
60 दिनों के संघर्षविराम की हुई थी सिफारिश
अमेरिका ने इजरायल से हमास के साथ 60 दिनों के संघर्षविराम की सिफारिश की है। हालांकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि जब तक गाजा से हमास का सफाया नहीं हो जाता, तब तक सीजफायर संभव नहीं है। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि निकट भविष्य में कोई शांति समझौता हो पाएगा। क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और आम नागरिक इसकी सबसे बड़ी कीमत चुका रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!