TRENDING TAGS :
2 साल बाद लौटीं सिर्फ लाशें! गाजा में बंधक इजरायली नागरिकों के मिले शव, क्या है पूरी कहानी?
Israel Gaza Ceasefire 2025: इजराइल सरकार ने कहा है कि बंधकों की वापसी का प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक आखिरी नागरिक को घर नहीं लाया जाता।
Israel Gaza Ceasefire 2025
Israel Gaza Ceasefire 2025: दो साल तक गाजा में बंदी बनाकर रखे गए इजराइल के दो नागरिकों के शव आखिरकार उनके देश वापस लौट आए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि हमास ने मंगलवार को दोनों शव रेड क्रॉस को सौंपे, जिन्होंने उन्हें गाजा के भीतर इजरायली सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ‘शिन बेट’ को सौंप दिया। इसके बाद शवों को तेल अवीव स्थित राष्ट्रीय फॉरेंसिक केंद्र भेजा गया है, जहां उनकी पहचान और जांच की प्रक्रिया जारी है।
इजराइल सरकार ने कहा है कि बंधकों की वापसी का प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक आखिरी नागरिक को घर नहीं लाया जाता। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि कोई भी बंधक पीछे न छूटे। यह हमारा नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व है।” इससे पहले सोमवार रात हमास ने एक और मृत बंधक का शव लौटाया था।
राष्ट्रीय फोरेंसिक केंद्र ने उसकी पहचान ताल हैमी के रूप में की जोकि गाजा सीमा से सटे किबुत्ज़ नीर यित्ज़ाक समुदाय के त्वरित प्रतिक्रिया दल का कमांडर था। ताल हैमी की मौत 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान हुई थी। शवों की अदला-बदली 10 अक्टूबर को लागू हुए संघर्षविराम समझौते का हिस्सा है। इस युद्धविराम के तहत हमास ने 20 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा किया था, जबकि इजराइल ने जवाब में लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया था।
इजराइली सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि अभी भी गाजा में 28 बंधकों के शव मौजूद हैं। इनमें कुछ की हत्या बंधक बनाए जाने से पहले की गई थी, जबकि कुछ कैद के दौरान मारे गए। अब तक हमास द्वारा 15 शव वापस किए जा चुके हैं। इस मामले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि शवों और बंधकों की बरामदगी की प्रक्रिया बहुत धीमी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हैं, और कई बंधकों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। मीडिया एजेंसी के अनुसार, युद्धविराम समझौता लगातार चुनौतियों से जूझ रहा है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन फिलहाल इजराइल और हमास दोनों ने सार्वजनिक रूप से शांति बनाए रखने का वादा किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!