TRENDING TAGS :
वाह! बांग्लादेश में 5 अगस्त को राष्ट्रीय 'छुट्टी', शेख हसीना के देश छोड़ने की पहली सालगिरह पर होगा बड़ा 'जश्न'
Sheikh Hasina Leaving Bangladesh Holiday: बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने की पहली सालगिरह पर 5 अगस्त को अब 'राष्ट्रीय अवकाश' घोषित किया गया है। यूनुस सरकार के इस फैसले से बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल आ गया।
Sheikh Hasina Leaving Bangladesh Holiday
Sheikh Hasina Leaving Bangladesh Holiday: बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। इस बीच बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही अंतरिम सरकार ने 5 अगस्त को राष्ट्रीय छुट्टी का ऐलान किया है। यूनुस सरकार ने यह चौंकाने वाला फैसला पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर जाने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर किया है। इस फैसले के बाद बांग्लादेश में जबरदस्त हलचल है।
पिछले साल बांग्लादेश में 5 अगस्त को क्या हुआ था?
एक साल पहले, यानी 2024 में 5 अगस्त को शेख हसीना अपनी बहन के साथ बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई थीं। अब उनकी गैरमौजूदगी की इस 'वर्षगांठ' को बांग्लादेश में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाएगा। सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार मुस्तफा सरवर फारूकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खबर की पुष्टि की, जिसके बाद से बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।
बांग्लादेश में एक महीने तक चलेगा 'जश्न'
फारूकी ने बताया कि शेख हसीना के देश छोड़े हुए एक साल पूरा होने वाला है। इस मौके पर राष्ट्रीय छुट्टी तो होगी ही, साथ में ही पूरे एक महीने तक बांग्लादेश में 'जश्न' का माहौल भी रहेगा। पिछले साल जुलाई में शुरू हुए उस बड़े विद्रोह को याद करने के लिए 1 जुलाई से शुरुआती कार्यक्रम शुरू होंगे और 14 जुलाई से 1 अगस्त तक मुख्य कार्यक्रम चलेंगे। सरकार इस पूरे महीने को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है।
शेख हसीना को आखिरी चेतावनी
इन सबके बीच शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने उन्हें आखिरी अल्टीमेटम दिया है। उन्हें और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान को 24 जून को कोर्ट में सरेंडर करने और पेश होने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें 'भगोड़ा' बताते हुए साफ कहा है कि बांग्लादेशी राजनेताओं को मानवता के खिलाफ अपराधों से जुड़े मुकदमे का सामना करना ही होगा।
भारत में हैं शेख हसीना
पिछले साल बांग्लादेश में हुए छात्र आंदोलन के बाद देश छोड़ने वाली शेख हसीना तब से दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच रह रही हैं। वह भारत से ही सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों को संबोधित करती हैं। उनकी गैरमौजूदगी में बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार सत्ता संभाल रही है, और बताया जा रहा है कि बांग्लादेश सरकार हसीना के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिशें कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge