पाकिस्तान ने मान ही लिया ‘पीएम मोदी’ को ‘शेर’, भरी संसद में अपने प्रधानमंत्री को बताया ‘गीदड़’

India Pakistan War: भारत- पाकिस्तान के ख़राब माहौल के बीच पीएम शाहबाज शरीफ की उनके ही संसद में आलोचना हो रही है।

Newstrack Network
Published on: 9 May 2025 3:23 PM IST
India Pakistan War
X

India Pakistan War

India Pakistan War: पाकिस्तान जहाँ एक तरफ भारत से हमले में मुँह की खा रहा है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ को अपने ही संसद में आलोचना सुनने को मिल रही है। पाकिस्तान के संसद में आज यानी शुक्रवार को दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। जहाँ विपक्षी पार्टी पीटीआई के सांसद शाहिद अहमद ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने टीपू सुल्तान की एक लाइन पढ़ते हुए अपने ही पीएम की आलोचना की। पीटीआई के सांसद ने अपने बयान में अपनी सरकार को “गीदड़” कहकर संबोधित किया और आरोप लगाया कि यह सरकार इतनी कमजोर है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से भी डरती है।

टीपू सुल्तान की पढ़ी लाइन

शाहिद अहमद ने संसद में टीपू सुल्तान की लाइन पढ़ते हुए बोले, "अगर एक लश्कर जिसका सरदार शेर हो और उसके साथ लश्कर में गीदड़ हो तो वो शेरों की तरह लड़ते हैं। अगर शेरो का लश्कर उसका सरदार गीदड़ हो तो वो नहीं लड़ सकते। वो जंग हर जाते हैं।" सांसद शाहिद अहमद का संसद में दिया यह बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी सरकार को गीदड़ और प्रधानमंत्री मोदी को शेर कर दिया। बता दें कि उन्होंने संसद में यह भी कहा कि आम जनता मौजूदा सरकार से नाराज है और उसे इमरान खान की कमी महसूस हो रही है।

इमरान को जेल भेजने वाली पाकिस्तान के खिलाफ काम कर रहे

इमरान खान का ज़िक्र करते हुए शाहिद अहमद ने कहा कि 9 मई 2023 को जब उन्हें जेल में डाला गया, तब पूरे पाकिस्तान में गुस्सा फूट पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इमरान खान को जेल में डालने के पीछे हैं, वे असल में पाकिस्तान की जनता के खिलाफ काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि इमरान खान ही वह नेता हैं, जिनके साथ जनता और सेना दोनों खड़ी हो सकती है।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story