पाकिस्तानी सेना की एयरस्ट्राइक में 6 की मौत, हवाई बमबारी से तनाव का माहौल

Pakistan Airstrike: पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में बलूचिस्तान के जेहरी क्षेत्र में 4 बच्चों समेत 6 मासूमों की मौत, मानवाधिकार संगठनों ने जताई गहरी चिंता और निंदा।

Akriti Pandey
Published on: 14 Oct 2025 3:48 PM IST
Pakistan Airstrike
X

Pakistan Airstrike

Pakistan Airstrike: बलूचिस्तान के जेहरी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में मासूम नागरिकों की मौत से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों में आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने पुष्टि की कि 5 अक्टूबर को चरही के मूला दर्रे क्षेत्र में की गई बमबारी में छह निर्दोष बलूच नागरिक मारे गए, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बलूच नेशनल मूवमेंट का बयान

बलूच नेशनल मूवमेंट (BNM) के मानवाधिकार विभाग पांक ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। पांक के अनुसार, मारे गए नागरिकों की पहचान मंजूर अहमद, उनके दो बच्चे, भतीजा, बीबी रहीमा और उनका बच्चा के रूप में हुई है। घायलों में रहीमा के दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

नागरिकों पर हमला: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार का उल्लंघन

पांक ने इस हमले को "नागरिकों के खिलाफ एक क्रूर आक्रमण" करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि इस मानवाधिकार उल्लंघन की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

बलूच वॉयस फॉर जस्टिस का तीखा प्रहार

एक अन्य मानवाधिकार संस्था ‘बलूच वॉयस फॉर जस्टिस’ (BVJ) ने भी इस घटना को “मौलिक मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन” बताया। संस्था ने कहा कि इस हमले ने स्थानीय नागरिकों में भय और पीड़ा फैला दी है। BVJ के अनुसार, निहत्थे नागरिकों के खिलाफ बल प्रयोग किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों से जांच की मांग

BVJ ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच से जेहरी में "सरकारी अत्याचारों" की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच की अपील की है।

बलूच नेता तारा चंद का तीखा बयान

बलूच अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष तारा चंद ने भी जेहरी की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना सशस्त्र लड़ाकों के बजाय आम नागरिकों को निशाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना घरों को तोड़ रही है, रिहायशी इलाकों पर बमबारी कर रही है और लोगों को बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, दवा, भोजन और शिक्षा से वंचित कर रही है।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील

बलूच नेताओं ने एक्स के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे जेहरी में हो रहे अत्याचारों के प्रति अपनी आंखें खोलें और पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान में किए जा रहे मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ आवाज उठाएं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!