TRENDING TAGS :
Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, एक साथ दागे 273 ड्रोन, तबाही का मंजर जान कांप उठेगा दिल
Ukraine-Russia Conflict: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, एक साथ दागे 273 ड्रोन, भयानक तबाही से कांप उठा यूक्रेन।
Ukraine- Russia Conflict
Ukraine-Russia Conflict: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक की सबसे बड़ी हवाई कार्रवाई है। रविवार को हुए हमले में रूस ने कुल 273 ड्रोन यूक्रेन की ओर दागे। इस हमले के बाद कीव सहित कई शहरों में जबरदस्त तबाही देखी गई। कीव क्षेत्र के ओबुखिव जिले में एक 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक 4 साल के बच्चे समेत कई लोग घायल हुए हैं।
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने इस हमले में कीव के मध्य भागों और देश के पूर्वी क्षेत्रों, ड्निप्रोपेत्रोव्स्क और डोनेस्क को निशाना बनाया। इससे पहले फरवरी 2025 में रूस ने 267 ड्रोन भेजे थे, जो उस समय का रिकॉर्ड माना गया था।
ड्रोन हमले के बीच शांति वार्ता भी बेनतीजा
कुछ ही दिन पहले इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल बाद शांति वार्ता हुई थी, लेकिन यह वार्ता किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। दोनों देशों के बीच सिर्फ कैदियों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी, जबकि युद्धविराम को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत करने का एलान किया है।
88 ड्रोन मार गिराए
यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने दावा किया है कि उन्होंने 88 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 128 नकली ड्रोन बिना किसी नुकसान के गिरा दिए गए। कीव और आसपास के क्षेत्रों में नौ घंटे तक हवाई हमले की चेतावनी जारी रही। यूक्रेन के डिसइन्फॉर्मेशन सेंटर के प्रमुख आंद्रेई कोवालेन्को ने कहा रूस हमेशा बातचीत के समय सैन्य दबाव बनाकर अपनी रणनीति चलाता है।
पिछले हमले में भी 9 नागरिकों की गई थी जान
इससे एक दिन पहले रूस के ड्रोन हमले में यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक बस को निशाना बनाया गया था, जिसमें नौ आम नागरिकों की मौत हो गई थी। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को जानबूझकर किया गया हमला बताया और रूस पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की। हालांकि रूस की ओर से दावा किया गया कि उनका निशाना एक सैन्य ठिकाना था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge