TRENDING TAGS :
बाप रे! खाने को पैसे नहीं.. फिर कैसे पांच गुना बढ़ी पाक के दो सियासी ओहदेदारों के सैलरी
Pakistan News: बीते 29 मई को जारी किये गये एक नोटिफिकेशन के अनुसार पाक सीनेट चेयरमैन और नेशनल असेंबली स्पीकर की सैलरी को ढाई लाख पाकिस्तानी रुपए से बढ़ाकर 13 लाख रुपए प्रति माह कर दिया गया है।
shahbaz-munir
Pakistan News: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के हालात किसी से भी छिपे नहीं है। एक वक्त के खाने के लिए वहां की जनता को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। महंगाई और भूखमरी से पाकिस्तान की जनता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सरकार हालात सुधारने के लिए हमेशा आईएमएफ के दरवाजे पर गुहार लगाती रहती है। इतनी खराब स्थिति के बाद भी पाकिस्तान के दो सबसे ऊंचे ओहदेदारों की सैलरी में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की गयी है। इन दोनों ओहदेदारों की तनख्वाह इतनी सुपरहाइक की गयी है कि उनके आगे पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की सैलरी फीकी पड़ गयी है।
दोनों ओहदेदारों को मिलेगी मोटी रकम
बीते 29 मई को जारी किये गये एक नोटिफिकेशन के अनुसार पाक सीनेट चेयरमैन और नेशनल असेंबली स्पीकर की सैलरी को ढाई लाख पाकिस्तानी रुपए से बढ़ाकर 13 लाख रुपए प्रति माह कर दिया गया है। यहीं नहीं उनके सम्प्चुरी अलाउंस भी बढ़ा दिया गया है। उन्हें सैलरी के साथ ही साढ़े छह लाख रुपए सम्प्चुरी अलाउंस भी दिया जाएगा। यानि की सीनेट चेयरमैन और नेशनल असेंबली स्पीकर को कुल मिलाकर हर माह 19.5 लाख रुपए की रकम मिलेगी।
शहबाज और मुनीर की कितनी है सैलरी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जो पूरा देश संभाल रहे हैं। उन्हें हर माह केवल तीन लाख रुपए तनख्वाह दिये जा रहे हैं। वहीं देश की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे पाक आर्मी चीफ जनरल (अब फील्ड मार्शल) आसिम मुनीर को प्रतिमाह 2.5 लाख रुपये सैलरी मिलती है। इन दोनों की तुलना में सीनेट चेयरमैन और स्पीकर की प्रति माह आमदनी पीएम शहबाज शरीफ से साढ़े छह गुना और आसिम मुनी से लगभग आठ गुना अधिक है।
फैसले का विरोध शुरु
पाक सीनेट चेयरमैन और नेशनल असेंबली स्पीकर की सैलरी की तनख्वाह में पांच गुना बढ़ोत्तरी होने के बाद जनता भी हैरत में हैं। वहीं सरकार की पार्टी पीएमएल-एन में भी विरोध के स्वर सुनायी देने लगे हैं। वरिष्ठ नेता साद रफीक ने इसे नैतिक रूप से गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि सीनेट चेयरमैन और स्पीकर की सैलरी में अचानक बड़ी छलांग और फिर 50फीसदी अलाउंस देना हजम करना मुश्किल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!