तुर्की और इंडोनेशिया में आतंकी हमला, 12 की मौत सैकड़ों घायल

Newstrack
Published on: 14 Jan 2016 12:33 PM IST
तुर्की और इंडोनेशिया में आतंकी हमला, 12  की मौत सैकड़ों घायल
X

जकार्ता में हुए ब्लास्ट के बाद के दृश्य जकार्ता में हुए ब्लास्ट के बाद के दृश्य

जकार्ता/ इस्ताम्बुल. गुरुवार सुबह हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। पहला हमला तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल में हुआ। वहां, चिनार जिले के पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर शक्तिशाली कार बम विस्फोट हुआ। इसके कुछ घंटों बाद ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में यूनाइटेड नेशंस के ऑफिस के बाहर एक के बाद एक धमाके होने शुरू हो गए। यहां अब तक कुल 7 ब्लास्ट हो चुके हैं और 7 लोगों के मारे जाने की खबर है।

इंडोनेशिया में कई जगह सीरियल ब्लास्ट

जकार्ता पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि पहला विस्फोट शरिनाह मॉल के पास हुआ। इंडोनेशिया की सरकार को इस्लामिक स्टेट के हमले की आशंका पहले से ही थी, क्योंकि वहां की पुलिस ने देश भर में इस्लामिक स्टेट के संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाया था। इंडोनेशियाई टीवी वन से बातचीत में एक चश्मदीद ने बताया आतंकियों के विस्फोट किए जाने के बाद एक पुलिस वाले को गोली लगते हुए देखा। इस समय पूरे इलाके को हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने घेर लिया है। जकार्ता के यूएन ऑफिस से किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। पुलिस ने यूएन ऑफिस के आसपास की सभी इमारतों को खाली करा लिया है। इस इलाके में शॉपिंग मॉल्स के साथ-साथ इंडोनेशिया का सेंट्रल बैंक भी स्थित है।

जकार्ता में यूएन ऑफिस के बाहर हुए ब्लास्ट की तस्वीर जकार्ता में यूएन ऑफिस के बाहर हुए ब्लास्ट की तस्वीर

अब तक सात ब्लास्ट

जकार्ता से आ रही खबरों के अनुसार, यहां अब तक सात ब्लास्ट हो चुके हैं और इनमें कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है। जकार्ता के केंद्र में करीब 10 से 14 आतंकवादियों ने बम विस्फोट किए हैं। इन आतंकवादियों में कुछ आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं। आ रही खबरों के अनुसार, जकार्ता के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में इस समय कई बंदूकधारियों ने खुद को अभी एक सिनेमाघर में छुपा रखा है और कई लोगों को इस सिनेमाघर में बंधक बना लिया है।

तुर्की में पुलिस थाने पर हुआ हमला

तुर्की के चिनार जिले में पुलिस हेडक्वॉर्टर में कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। इस हमले में पुलिस थाने की बाहरी दीवारों को गहरी क्षति पहुंची है। तुर्की के अधिकारियों ने इस विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस पार्टी के सदस्य मुख्य रूप से कुर्दिश प्रांत में सक्रिय है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!