TRENDING TAGS :
शहबाज शरीफ ने आसिम मुनीर को जड़ा थप्पड़! पाकिस्तान में मच गया बवाल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ के सलाहकार, सनाउल्लाह ख़ान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को लेकर एक महत्वपूर्ण दावा किया है। समा टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में सनाउल्लाह ने कहा कि मुनीर अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सीधे अपने घर लौट जाएंगे और न तो प्रधानमंत्री आवास, न ही राष्ट्रपति भवन उनका ठिकाना बनेगा।
बड़े बेरहमी से तेरे कूचे से हम निकले, अरमान बहुत थे, मगर फिर भी कम निकले। आसिम मुनीर के अरमान एक झटके में चूर हो जाएंगे। शहबाज की साजिशों के सामने वे टूटकर बिखर जाएंगे। पाकिस्तान में शायद ही किसी को इस बात का अंदाजा होगा। क्या शहबाज शरीफ ने कभी सोचा था कि आसिम मुनीर को वो तमाचा जड़ सकते हैं? लेकिन हकीकत ये है कि शहबाज ने आसिम मुनीर को एक ऐसा तमाचा मारा है, जिसे कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। ये वही आसिम मुनीर हैं जिन्हें शहबाज शरीफ ने फील्ड मार्शल बनाया था। खुद अपने हाथों से वर्दी पर मेडल लगाया था। शहबाज ने अपनी पीठ पीछे सब कुछ किया, और कहा था कि पाकिस्तान का भविष्य आसिम मुनीर के हाथों में है।
लेकिन इस सबका असर उल्टा पड़ा। आसिम मुनीर ने अपनी ताकत का अहसास करते हुए, पाकिस्तान में अपनी बढ़ती हुई पकड़ को वास्तविकता मान लिया। वे खुद को तीस मार खां समझने लगे थे। पाकिस्तान में राष्ट्रपति बनने का सपना देखने लगे थे। पर शहबाज ने पर्दे के पीछे एक ऐसा खेल खेला कि आसिम मुनीर के सारे अरमान बिखर गए।
अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकार, सनाउल्लाह खान ने एक और अहम बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बारे में कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद सीधे अपने घर लौटेंगे, और न तो प्रधानमंत्री आवास, न ही राष्ट्रपति भवन उनका ठिकाना होगा। उनकी ये टिप्पणी सीधे-सीधे मुनीर की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर पानी फेरती है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो अक्सर आरोप लगाए थे कि मुनीर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहे हैं। लेकिन सनाउल्लाह ने कहा कि "सेना प्रमुख का कोई निजी एजेंडा नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि "पीपीपी के साथ कोई भी समस्या नहीं है। दोनों पार्टियाँ एक-दूसरे की दुश्मन नहीं हैं।" सनाउल्लाह ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएमएल-एन पीपीपी के शत्रुतापूर्ण रवैये का जवाब नहीं देना चाहती।
इसके अलावा, सनाउल्लाह ने बिलावल भुट्टो को भी संबोधित करते हुए कहा कि "बिलावल को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है," चाहे कुछ लोग उनकी बातों को गलत मानें। उन्होंने यह भी कहा कि बिलावल ने बाढ़ पीड़ितों पर टिप्पणी की थी, जिसे पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने स्वीकार नहीं किया।
सनाउल्लाह ने यह भी याद दिलाया कि पीएमएल-एन अध्यक्ष नवाज शरीफ ने चुनावों से पहले ही यह फैसला लिया था कि वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व नहीं करेंगे। उन्होंने यह कहा, "अगर नवाज शरीफ प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें किसी सिफारिश की जरूरत नहीं है।" साथ ही, सनाउल्लाह ने वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर बातचीत के जरिए अपने मुद्दों को सुलझाएं। इस सबके बावजूद, पाकिस्तान की राजनीति में शहबाज और आसिम मुनीर के बीच का संघर्ष अब और भी पेचीदा हो गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



