TRENDING TAGS :
तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद तालिबान का खौला खून, कहा- पाकिस्तान को अब अंजाम भुगतना ही पड़ेगा
तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अब उसे अंजाम भुगतना होगा। हालात तनावपूर्ण, दो देशों के बीच टकराव की आशंका बढ़ी।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच आज कतर की राजधानी दोहा में दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह वार्ता क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास का हिस्सा है। लेकिन बैठक से ठीक पहले तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की सीमा में हवाई हमले करने का गंभीर आरोप लगाया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान को अपने ऊपर हुए हमलों का जवाब देने का पूरा अधिकार है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि, जैसा पहले से तय था, पाकिस्तान के साथ आज दोहा में वार्ता होनी है।
फिर से पाकिस्तानी हमले
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने बीती रात एक बार फिर पक्तिका प्रांत के नागरिक इलाकों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में कई नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। तालिबान प्रवक्ता ने इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई जानबूझकर तनाव बढ़ाने की कोशिश है।
मुजाहिद ने कहा, "इस्लामिक अमीरात को इन हमलों का जवाब देने का पूरा अधिकार है, लेकिन दोहा में हो रही वार्ता की गरिमा को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी सेनाओं को फिलहाल किसी नई कार्रवाई से रोका है।" उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन हाल की घटनाएं पूरी तरह से पाकिस्तान की आक्रामक नीति का परिणाम हैं।
दोहा पहुंचा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल
दूसरी ओर, पाकिस्तान का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दोहा पहुंच चुका है। इसमें रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और खुफिया प्रमुख असीम मलिक शामिल हैं। इस वार्ता का उद्देश्य सीमा पर जारी झड़पों को रोकना और संघर्ष को कम करना है।
कंधार में 20,000 परिवार विस्थापित
अफगानिस्तान के कंधार क्षेत्र के अधिकारियों के अनुसार, स्पिन बोल्दक इलाके से लगभग 20,000 परिवार पाकिस्तानी बमबारी के डर से अपने घर छोड़कर रेगिस्तानी और अस्थायी इलाकों में शरण ले चुके हैं।
अब तक कितनी मौतें हुईं?
TOLO News की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत के आर्गुन और बर्मल जिलों में हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
दोहा में होने वाली यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब दोनों देशों के बीच रिश्ते चरम पर हैं। अब देखना यह होगा कि क्या यह वार्ता तनाव को कम करने में सफल हो पाएगी या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!