TRENDING TAGS :
ट्रंप ने लीक कर दिया पुतिन का EXCLUSIVE प्लान! हॉट माइक में कैद हुई बड़ी बात, आप भी सुनिए
Russia-Ukraine War: बैठक से ठीक पहले एक हॉट माइक में ट्रंप की बात कैद हो गई, जिसने वैश्विक राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
Russia-Ukraine War (photo credit: social media)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब साढ़े तीन साल से जारी रहा युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 18 अगस्त को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की सहित कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठक की। इस बैठक का सबसे बड़ा परिणाम यह सामने आया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की के बीच सीधे शांति वार्ता की संभावना अब और मजबूत हो गई है।
ट्रंप ने किया पुतिन से बातचीत का खुलासा
बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद स्वीकार किया कि उनकी पुतिन के साथ फोन पर बात हुई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि “रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना से हर कोई बहुत खुश है।” ट्रंप ने दोहराया कि वे युद्ध पर बहुत जल्द विराम लगाने के अपने वादे पर काम कर रहे हैं। यही कारण है कि पुतिन-जेलेंस्की शांति शिखर सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
जल्द होंगे पुतिन-जेलेंस्की आमने-सामने
यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद दोनों नेताओं की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात होगी। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नज़र इस वार्ता पर टिकी हुई हैं। यदि यह बैठक सफल होती है तो युद्धविराम और दीर्घकालिक शांति का रास्ता संभवतः साफ़ हो सकता है।
बहुपक्षीय बैठक में भाग लिए ये बड़े नेता
व्हाइट हाउस में आयोजित हुई इस बैठक में जेलेंस्की के साथ-साथ कई यूरोपीय नेता शामिल हुए। इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, नाटो प्रमुख मार्क रूटे और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन मौजूद थे। इस बैठक का उद्देश्य रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में मजबूत कदम उठाना था।
ट्रंप की बात हॉट माइक में कैद
बैठक से ठीक पहले एक हॉट माइक में ट्रंप की बात कैद हो गई, जिसने वैश्विक राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से यह कहते सुने गए कि उन्हें लगता है कि पुतिन अब “एक डील करना चाहते हैं।” उन्होंने यहां तक कहा, “मुझे लगता है कि वह मेरे लिए एक डील करना चाहते हैं… यह सुनने में जितना क्रेजी लगता है।”
ट्रंप की इस अनजाने में हुई टिप्पणी से यह स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि पुतिन अब समझौते के इच्छुक हैं। हालांकि, यह समझौता किन शर्तों पर होगा और यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी को किस तरह से सुनिश्चित किया जाएगा, यह आने वाला वक़्त ही बताएगा।
दुनिया की उम्मीदें शांति वार्ता से
निरंतर बढ़ते युद्ध और भारी संख्या में हुई जनहानि को लेकर विश्व भर के देश अब रूस-यूक्रेन संघर्ष के अंत की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। अमेरिका और यूरोप की तरफ से निरंतर यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य मदद मिलती रही है, लेकिन युद्ध का समाधान अब सिर्फ कूटनीतिक मार्ग से ही संभव हो सकता है।
ट्रंप के इस खुलासे ने एक नई उम्मीद की किरण उजागर कर दी है कि शायद आने वाले समय में पुतिन और जेलेंस्की सीधे वार्ता के माध्यम से इस लंबे युद्ध को समाप्त करने का रास्ता निकाल सकते हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में स्थितियां काफी जटिल हैं और यह देखना बाकी है कि यह शांति पहल कितनी सफल हो पाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!