TRENDING TAGS :
Trump Putin Meeting: 'कोई डील नहीं जब तक...', अलास्का में ट्रंप पुतिन की मुलाकात, जानें पूरी कहानी
Trump Putin Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में मुलाकात की, लेकिन यूक्रेन युद्ध पर कोई समझौता नहीं हुआ।
Trump Putin Meeting
Trump Putin Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अलास्का में एक अहम बैठक की। इस मुलाकात पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रही। दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत दोस्ताना रिश्ते तो दिखाई दिए, लेकिन उम्मीद के मुताबिक यूक्रेन युद्ध पर कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।
ट्रंप और पुतिन की 2.5 घंटे चली मुलाकात
ट्रंप और पुतिन के बीच करीब ढाई घंटे मुलाकात चली, जिसके बाद दोनों नेताओं ने साझा मंच से मीडिया को संबोधित किया। हालांकि, उन्होंने प्रेस से सवाल नहीं लिए और बातचीत की बहुत सी चीजों को सार्वजनिक भी नहीं किया। हालांकि, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की और मुलाकात को सकारात्मक करार दिया।
ट्रंप का बयान
ट्रंप ने साफ कहा कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है। ट्रंप ने आगे कहा, “जब तक समझौता नहीं होता, तब तक कोई डील नहीं है।” उन्होंने बताया कि वह जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
ट्रंप ने कहा, “हमारी बैठक अच्छी रही। हम दोनों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी, कुछ मुद्दे छोटे हैं, जबकि एक बड़ा मुद्दा बाकी है। उस पर भी समझौते की अच्छी संभावना है।”
पुतिन का बयान
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने यूक्रेन को लेकर एक समझ बनाई है। वहीं पुतिन ने यूरोप को चेतावनी दी कि वे इस नई प्रगति को खत्म करने की कोशिश न करें।
पुतिन ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब ट्रंप कहते हैं कि अगर वो 2022 में राष्ट्रपति होते, तो कोई युद्ध नहीं होता। ऐसे में मुझे भी इस बात पर यकीन है।
उन्होंने आगे ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि ट्रंप स्पष्ट सोच रखते हैं, अपने देश की समृद्धि की ईमानदारी से परवाह करते हैं और साथ ही रूस के राष्ट्रीय हितों को भी समझते हैं। पुतिन ने आगे उम्मीद जताई कि यह बैठक सिर्फ यूक्रेन संकट ही नहीं, बल्कि अमेरिका-रूस के रिश्तों को भी नए सिरे से आगे बढ़ाने का मौका बनेगी।
ट्रंप-पुतिन फिर करेंगे मुलाकात
बैठक के आखिर में में ट्रंप ने पुतिन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे जल्द ही फिर से बातचीत करेंगे। इस पर पुतिन ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि अगली बार मास्को में मिलते हैं। ट्रंप और पुतिन की यह बैठक दोस्ती और सकारात्मक संकेतों से भरी रही, लेकिन यूक्रेन युद्ध को रोकने की ठोस घोषणा सामने नहीं आई। दुनिया की निगाहें अब ट्रंप की जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से होने वाली बातचीत पर टिकी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!