यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर ट्रंप करेंगे पुतिन से मुलाकात, जानिए कब और कहां एक साथ आएंगे दुनिया के दो सुपरपावर!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली मुलाकात से यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौते पर बातचीत की उम्मीद है।

Harsh Sharma
Published on: 9 Aug 2025 7:30 AM IST (Updated on: 9 Aug 2025 7:36 AM IST)
Trump Putin meeting
X

Trump Putin meeting

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन में जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति समझौते पर बातचीत करना है। ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर दी और बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की समेत सभी पक्ष इस युद्ध को खत्म करने के लिए एक युद्धविराम समझौते के करीब पहुंच चुके हैं।

पुतिन से अपनी मुलाकात के बारे में ट्रंप ने लिखा, "अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर मेरी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बहुप्रतीक्षित बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को, अमेरिका के अलास्का राज्य में होगी। जल्द ही इस बारे में और जानकारी दी जाएगी। इस मामले में आपकी रुचि के लिए धन्यवाद.


क्या समझौते में ज़मीन की अदला-बदली होगी?

इससे पहले, शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह संकेत दिया था कि शांति समझौते में कुछ इलाकों की अदला-बदली भी हो सकती है। ट्रंप ने कहा, "बेहतर भविष्य के लिए कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली की संभावना है।

ब्लूमबर्ग न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, संभावित शांति समझौते के तहत रूस खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया क्षेत्रों में अपनी सैन्य कार्रवाई रोक सकता है। जनवरी में व्हाइट हाउस में वापसी के बाद से, ट्रंप रूस के साथ अपने रिश्तों को सुधारने और युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

हाल ही में पुतिन के रुख से नाराज ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर रूस युद्ध खत्म करने पर राजी नहीं होता, तो वह रूस और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर नए प्रतिबंध और शुल्क लगा सकते हैं। हालांकि, शुक्रवार शाम तक यह साफ नहीं हो पाया था कि ये प्रतिबंध लागू होंगे या नही, वहीं इस हफ्ते अमेरिका ने भारत से आयातित रूसी तेल पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में रूस पर पहली आर्थिक सजा मानी जा रही है।

ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बुधवार (6 अगस्त) को मॉस्को में पुतिन से तीन घंटे तक बातचीत की थी, जिसे दोनों पक्षों ने रचनात्मक" बताया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!