पुतिन से निराश ट्रंप ने यूक्रेन को दिए 'पैट्रियट मिसाइल'! जंग में 'महा विनाश' की आशंका; रूस में हड़कंप

Ukraine Russia War Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ‘फ्रस्ट्रेशन’ निकालते हुए यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने का ऐलान कर दिया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 15 July 2025 12:55 PM IST
Ukraine Russia War Update
X

Ukraine Russia War Update

Ukraine Russia War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ‘फ्रस्ट्रेशन’ निकालते हुए यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे, चाहे कोई एयरक्राफ्ट हो, क्रूज मिसाइल हो, बड़े ड्रोन हों या फिर शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल। पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम इन सभी प्रहारों से मजबूती के साथ लड़ सकता है।

यह एक एडवांस मोबाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने बनाया है। यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों (SRBM) और कुछ हाइपरसोनिक मिसाइलों, जैसे रूस की किंजल मिसाइल को रोकने की क्षमता रखता है। इससे एक तरफ जहां यूक्रेन को रक्षा प्रणाली के रूप में बड़ी ताकत मिलने जा रही है, तो वहीं युद्धविराम की संभावनाएं और भी धूमिल हो गई हैं।

ट्रंप ने बदल दी रणनीति

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पुतिन को कई बार युद्ध रोकने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन हर बार जवाब में रूस ने यूक्रेन पर नए हमले शुरू कर दिए। अब ट्रंप ने NATO सहयोगियों की सहायता से यूक्रेन को हथियारों की नई खेप भेजने की घोषणा की है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम शामिल है।

क्या है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम?

रेथियॉन कंपनी द्वारा विकसित यह सिस्टम एक एडवांस मोबाइल मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन के विमानों, ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में तबाह करने की क्षमता रखता है। इसमें मौजूद PAC-2 और PAC-3 मिसाइलें 160 किमी तक के दायरे और 24 किमी की ऊंचाई तक लक्ष्य को निशाना बना सकती हैं। इसका अत्याधुनिक रडार एक साथ 100 से ज्यादा लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।

यूक्रेन के लिए क्यों आवश्यक है यह सिस्टम?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की निरंतर रूस के लंबी दूरी के हमलों से बचाव के लिए पश्चिमी देशों से अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम की मांग कर रहे थे। यूक्रेन की प्रमुख ऊर्जा, सैन्य और शहरी ढांचों पर लगातार हो रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच पैट्रियट सिस्टम यूक्रेन के लिए एक बड़ा सुरक्षा कवच बन सकता है।

रूस ने जताई नाराज़गी

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पैट्रियट जैसे सिस्टम यूक्रेन को देना तनाव बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे शांति की संभावनाएं कम हो जाएंगी। पुतिन पहले ही सीजफायर के लिए कड़े शर्तें रख चुके हैं, जिन्हें यूक्रेन ने साफ़ खारिज कर दिया है।

सीजफायर अब दूर की कौड़ी?

ट्रंप ने मई 2025 में दावा किया था कि वह रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर करवाएंगे, लेकिन अब वो खुद समझ गए हैं कि जुलाई तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। पुतिन की शर्तें जिसमें चार क्षेत्रों से यूक्रेन की सैन्य वापसी, नाटो से दूरी और रूसी भाषा-संस्कृति की सुरक्षा ज़ेलेंस्की को मंज़ूर नहीं हैं। वहीं ज़ेलेंस्की बिना शर्त युद्धविराम और रूसी फौज की पूरी वापसी की मांग कर रहे हैं।

बता दे, ट्रंप की तरफ से पैट्रियट मिसाइल भेजने का फैसला जहां यूक्रेन की सैन्य ताकत को मजबूत करेगा, वहीं यह युद्धविराम की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। रूस की प्रतिक्रियाएं और यूक्रेन की सुरक्षा जरूरतें अब इस जंग को और लंबा खींच सकती हैं। आने वाले सप्ताह में इस दिशा में निर्णायक साबित हो सकते हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!