TRENDING TAGS :
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को दिखाया तबाही का मंजर, 537 ड्रोन-मिसाइल से हमला, अमेरिका से मिले F-16 को गिराया!
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर भारी मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसमें अमेरिका से प्राप्त F-16 लड़ाकू विमान गिर गया और पायलट की मौत हो गई। रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन में 500 से अधिक हवाई हथियारों से हमला किया।
Russia Ukraine War
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रविवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर भारी मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में यूक्रेन का एक F-16 लड़ाकू विमान गिर गया और उसके पायलट की मौत हो गई। यह जानकारी यूक्रेनी सेना ने दी है। खास बात यह है कि यह वही लड़ाकू विमान था जिसे अमेरिका से पाकिस्तान ने खरीदा था।
रूस का यूक्रेन पर रातभर हमला
रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन में करीब 500 हवाई हथियारों से रातभर हमला किया। इसमें ड्रोन, क्रूज मिसाइलें और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं।यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि पायलट ने सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराया, लेकिन आखिरी लक्ष्य पर हमला करते समय उसका विमान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और वह जमीन की ओर गिरने लगा। पायलट ने अपने विमान को भीड़ वाले इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन समय पर वह विमान से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मृत्यु हो गई।
यूक्रेन का F-16 विमान गिरा
यह युद्ध के दौरान तीसरी बार है जब यूक्रेन का F-16 विमान गिरा है। हाल ही में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन को ये उन्नत लड़ाकू विमान दिए थे। रूस के हमले में ल्वीव, पोल्टावा, मायकोलाइव, डनिप्रोपेट्रोव्स्क और चेरकासी जैसे शहर भी प्रभावित हुए। कई घर और इमारतें टूट गईं, और कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी सेना के अनुसार, रूस ने कुल 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं। लेकिन यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने 211 ड्रोन और 38 मिसाइलें नष्ट कर दीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!