TRENDING TAGS :
ट्रंप की कूटनीति का असर! हमास ने सभी 20 बंधकों को किया रिहा, अब इजरायली संसद को करेंगे संबोधित
Donald Trump Israel Visit: डोनाल्ड ट्रंप के इजरायल दौरे के दौरान हमास और इजरायल के बीच बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू, शांति की उम्मीदें बढ़ीं हैं।
Donald Trump Israel Visit
Donald Trump Israel Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल पहुंचे और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसका उद्देश्य 7 अक्टूबर 2023 से जारी युद्ध को समाप्त कर शांति बहाल करना है।
20 जिंदा बंधकों की रिहाई, 28 शव लौटे
इजरायली सरकार की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह तीन अलग-अलग समूहों में 20 जिंदा बंधकों को छोड़ा गया, साथ ही 28 मरे हुए बंधकों के शव भी लौटाए गए हैं। बदले में, इजरायल ने 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शांति समझौते में अमेरिका की अहम भूमिका
यह शांति समझौता अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की की मध्यस्थता से संभव हो पाया है। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में यह अब तक की सबसे बड़ी रिहाई प्रक्रिया मानी जा रही है, जो युद्ध की भयावहता को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ट्रंप का संसद दौरा और शांति संदेश
राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल की संसद का दौरा किया और गेस्टबुक में एक विशेष संदेश लिखा। उन्होंने इस दिन को "महान और खूबसूरत" बताया और कहा कि यह उनकी शांति योजना की सफलता का प्रतीक है, जिससे हजारों लोगों को राहत मिल रही है। ट्रंप जल्द ही संसद में आधिकारिक संबोधन भी करेंगे।
ओफर जेल, जो वेस्ट बैंक में स्थित एक प्रमुख इजरायली जेल है, वहां से 2000 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें से 250 कैदियों को वेस्ट बैंक, यरुशलम और अन्य देशों में भेजा जाएगा, जबकि 1,716 कैदियों को गाजा के नासिर अस्पताल में छोड़ा जाएगा। कैदियों को लेकर बसें जेल से रवाना हो चुकी हैं।
रेड क्रॉस को सौंपे गए बचे हुए बंधक
हमास के पास बचे 13 बंधकों को अब रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। रेड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो युद्ध में फंसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इन बंधकों को अब इजरायली सेना को सुरक्षित रूप से सौंपा जाएगा। इससे पहले सुबह 7 बंधकों की रिहाई हुई थी, और अब शेष 13 को भी छोड़ दिया गया है। इस तरह कुल 20 ज़िंदा बंधकों की रिहाई पूरी हो गई है।
ट्रंप पर टिकी है सबकी नजरें
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल की संसद में पहुंच चुके हैं। वे वहां मौजूद अधिकारियों और प्रतिनिधियों को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे। ट्रंप की यह यात्रा इजरायल-हमास शांति प्रक्रिया के लिए अहम मानी जा रही है और उनके भाषण पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!