TRENDING TAGS :
पाकिस्तान में 'खूनी' खेल! TTP ने PAK सेना पर फोड़ा IED बम, अब बदले की आग में उबल रहा मुनीर का खून
TTP attack Pakistan army: खैबर पख्तूनख्वा में TTP ने IED धमाके के बाद पाकिस्तानी सेना पर घातक हमला किया है।
TTP attack Pakistan army: पाकिस्तान और अफगानिस्तान तालिबान के बीच हुई बैठक कारगर साबित नहीं हो पाई। इसके बाद एक बार फिर दोनों मुल्कों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इसी सिलसिले में खैबर पख्तूनख्वा की पहाड़ियों पर एक बार फिर बारूद और गोलियां की गूंज सुनी गई है। दरअसल, पाकिस्तान के कबायली इलाके कुर्रम में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला बोला, जिससे पूरा इलाका दहशत से भर गया। TTP ने सड़क किनारे आईईडी (IED) बिछाए, जिसके धमाके के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। इस दौरान कुछ ही मिनटों में पाकिस्तानी सेना के सात जवान, जिनमें एक कैप्टन रैंक के अधिकारी भी शामिल थे, मौके पर ही ढेर हो गए।
अफगान सीमा से सटे इलाके में घातक हमला
यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तानी सेना का काफिला अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम कबायली इलाके से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले IED धमाके से काफिले को निशाना बनाया और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में कैप्टन नोमान समेत सात सैनिक मारे गए, जबकि 17 से अधिक जवान घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि जवाबी कार्रवाई में सात आतंकवादी भी मारे गए हैं। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इस्तांबुल वार्ता की विफलता के बाद हमला
ये हमला उस समय हुआ है जब इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच हुई बातचीत नतीजों के बिना खत्म हो गई थी। दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच यह हमला एक बड़ा झटका माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वार्ता के टूटने के बाद टीटीपी अब खुलकर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बना रही है।
फील्ड मार्शल काजिम की साजिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की साजिश टीटीपी के कुर्रम जिला कमांडर अहमद काजिम ने रची थी। काजिम, जिसे "टीटीपी फील्ड मार्शल" कहा जाता है, पर 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित है। उसके सिर पर पहले से ही 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के आरोप हैं। माना जा रहा है कि हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अभियान में आठ टीटीपी आतंकियों के मारे जाने का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।
पाकिस्तान में बढ़ती चरमपंथी हिंसा
खैबर पख्तूनख्वा और अफगान सीमा से लगे इलाकों में हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में अब तक खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद से 298 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 117 पुलिसकर्मी और 181 आम नागरिक शामिल हैं, जबकि 486 लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं
सेना पर हुए इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, तो दूसरी ओर सीमावर्ती इलाकों में आतंक का साया गहराता जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा की इस ताजा हिंसा ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि तालिबान के साथ रिश्तों की आग अब पाकिस्तान के घर तक पहुंच चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






