TRENDING TAGS :
खून से सना पाकिस्तान! TTP ने लिया 'काबुल के हमले का बदला', उड़ा दिया पुलिस सेंटर, आसिम मुनीर बौखलाए
Pakistan Kabul airstrike revenge: अफगानिस्तान के काबुल पर की गई एयरस्ट्राइक का बदला। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का पाकिस्तान में आत्मघाती हमला।
Pakistan Kabul airstrike revenge: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, और इसका खामियाजा अब पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा काबुल पर की गई एयरस्ट्राइक का बदला लेने के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने एक ऐसा भीषण आत्मघाती हमला किया है, जिसने पूरे देश को दहला दिया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान (डी.आई. खान) स्थित एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की भयावहता मौके से आई तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है।
डी.आई. खान में दहला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
यह आत्मघाती बम धमाका खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अंदर किया गया। TTP ने खुले तौर पर घोषणा की है कि यह हमला हाल ही में काबुल पर पाकिस्तान के हमले का सीधा बदला है।
हमले के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों और चश्मदीदों के हवाले से पता चला है कि हमलावरों की कुल संख्या तीन थी, जिनमें से एक आत्मघाती हमलावर था जिसने खुद को उड़ा लिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीनों हमलावर मारे गए हैं। हमले के बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जहां घायलों को लाया गया।
हताहतों की संख्या पर गहरा सस्पेंस
इस भीषण हमले में हताहतों की संख्या पर पाकिस्तान में गहरा मतभेद है। जहां एक ओर स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक 7 पाकिस्तानी पुलिस जवानों के मारे जाने और 13 जवानों के घायल होने की बात स्वीकार की है, वहीं स्थानीय पत्रकारों और डॉक्टरों ने एक चौंकाने वाला दावा किया है।
एक पत्रकार ने डॉक्टरों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि आत्मघाती हमले में कम से कम 50 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की आशंका है। उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। यह आशंका इसलिए और भी गहरी हो जाती है क्योंकि TTP जैसे बड़े हमले में आधिकारिक संख्या अक्सर कम बताई जाती है। स्थानीय पत्रकारों का दावा है कि प्रशासन असल मौतों के आंकड़े पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान में बढ़ता आतंक
यह हमला पाकिस्तान में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का एक और प्रमाण है। डी.आई. खान क्षेत्र हाल के महीनों में आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। इस हमले से ठीक एक दिन पहले, पाकिस्तानी सेना ने इसी जिले के दरबन क्षेत्र में एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन (IBO) में सात आतंकियों को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी सेना के एक मेजर की भी मौत हो गई थी।
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत लगातार आतंकी हमलों से जूझ रहे हैं। सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ (CRSS) की एक रिपोर्ट बताती है कि 2025 की तीसरी तिमाही में पाकिस्तान में हिंसा के मामलों में 46% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन तीन महीनों में देशभर में 901 लोगों की मौत हुई और 599 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तानी सीनेट के कार्यवाहक अध्यक्ष सैय्यदाल खान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादी देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं, लेकिन यह हमला बताता है कि TTP के सामने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा कितनी कमजोर पड़ चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!