Pak के अफगानिस्तान हमले से हिल गए जिनपिंग! चीन में लगा 'महा इमरजेंसी अलर्ट', हो सकता है आतंकी हमला..

Afghanistan Pakistan Tension: चीन की खुफिया एजेंसी MSS ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा का बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, CPEC प्रोजेक्ट्स और चीनी ठिकानों पर आतंकी हमला हो सकता है। यह अलर्ट तब बढ़ा है जब पाकिस्तान ....

Priya Singh Bisen
Published on: 10 Oct 2025 3:38 PM IST (Updated on: 10 Oct 2025 3:48 PM IST)
Afghanistan Pakistan Tension
X

Afghanistan Pakistan Tension (photo: social media)

Afghanistan Pakistan Tension: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार देर रात पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ यह एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसके बाद दोनों देशों में भयंकर रूप से तनाव बढ़ता जा रहा है। इस वक़्त चीन भी अलर्ट पर है। कथित तौर पर ये विस्फोट पूर्वी काबुल के डिस्ट्रिक्ट 8 से शुरू हुए, जो मुख्य सरकारी सुविधाओं और आवासीय क्षेत्रों का केंद्र है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय आसमान से विमानों की तेज़ आवाजें सुनाई दे रही थीं। वहीं पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में ताबड़तोड़ बमबारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, रात 12 बजे के आसपास बरमल जिले के मरगा बाजार पर पाकिस्तानी जेट विमानों ने हमला किया, लेकिन इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, इस बाजार में तकरीबन 10 दुकानें भय्नक्र रूप से तबाह हो गईं, कुछ में आग लग गई और सभी दुकानों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। हमला तब हुआ है जब तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर आए हैं। चीन ने इसके बाद अपने नागरिकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। चीन की खुफिया एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी (MSS) ने पाकिस्तान में अपने राजनयिकों और नागरिकों के लिए सुरक्षा का भी अलर्ट जारी किया है। इस बड़ी चेतावनी में कहा गया है कि देश में चीनी नागरिकों, दूतावासों और CPEC (चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर आतंकी हमलों की संभावना और अधिक बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, अलर्ट में चीन के इस्लामाबाद और कराची स्थित दूतावासों को ‘ज्यादा से ज्यादा सतर्कता’ बरतने और अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की आवाजाही सीमित रखने का आदेश दिया गया है।

पाकिस्तान पर नहीं चीन को थोड़ा भी विश्वास नहीं...

यह चेतावनी चीन की सुरक्षा एजेंसी की तरफ़ से मिली ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’ के आधार पर जारी किया गया है, जिसमें TTP जैसे आतंकी संगठनों की ओर से आत्मघाती हमलों की योजना का खुलासा हुआ है। विशेषकर सैन्य ठिकानों और CPEC से जुड़े चीनी प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाए जाने की संभावना जताई गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस अलर्ट ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों में बड़ी चिंता की लहर को जन्म दे दिया है, क्योंकि यह चीन के इस्लामाबाद पर तेज़ी से कम हो रहे विश्वास का संकेत माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों में, पाकिस्तान में कार्य कर रहे चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को कई बार आतंकी संगठनों ने निशाना बनाया है, जिनमें बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, नया सुरक्षा अलर्ट ‘चीन-पाकिस्तान संबंधों में दरार’ का स्पष्ट संकेत है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘चीन अब वैसा विश्वास पाकिस्तान की सेना और एजेंसियों पर नहीं कर सकता जैसा पहले था। यह आदेश बीजिंग की बढ़ती नाराज़गी और पाकिस्तान की सुरक्षा कमजोरियों को लेकर उसकी निराशा दिखाता है।’

पाकिस्तान की धमकी

अफगानिस्तान में लगातार धमाकों के बाद से इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है। यह घटना पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की तरफ़ से नेशनल असेंबली में दिए गए एक तीखे बयान के कुछ ही घंटों बाद हुई। इस दौरान ख्वाजा आसिफ ने राजनयिक संयम में कमी का संकेत देते हुए कहा था, ‘बस... अब बहुत हो गया। अफगानिस्तान की जमीन पर आतंकवाद असहनीय है।’ नेशनल असेंबली में आसिफ ने पाकिस्तानी अधिकारियों की पिछली काबुल यात्रा को याद किया था। उस वक़्त अफगान अधिकारियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान को निशाना बनाकर की जा रही आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ आश्वासन देने से साफ़ मना कर दिया था।

फिलहाल, पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर किसी भी हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन आसिफ की टिप्पणियों के वक़्त और उसके बाद काबुल में हुए विस्फोटों ने सैन्य कार्रवाई की आशंकाओं को और अधिक बढ़ा दिया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!