TRENDING TAGS :
आधी रात में पाकिस्तान ने बरसाए बम! काबुल में दागी विनाशकारी मिसाइलें, भारत दौरे पर अफगानी मंत्री...
Pakistan airstrike Kabul blasts: भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच काबुल में हुए जोरदार धमाके हुये, जिससे तनाव बढ़ गया।
Pakistan airstrike Kabul blasts: भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ रही नजदिकीयों से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इस वक्त अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत दौरे पर है। 2021 में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद यह पहला उच्च स्तरीय दौरा है, जिसे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा था। इस बीच गुरुवार की देर रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक कई जोरदार धमाके हुये, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। काबुल में हुई इस घटना ने क्षेत्रीय तनाव को अचानक बहुत बढ़ा दिया है और अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह महज एक संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।
काबुल में हुए जोरदार धमाके
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जोरदार विस्फोट काबुल के डिस्ट्रिक्ट 8 और अब्दुलहक चौक के आसपास सुने गए। ये वह इलाका है जहां सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र भी हैं।
1. धमाकों का समय और स्थान: रात करीब 12 बजे के आसपास काबुल के पूर्वी हिस्से में जोरदार विस्फोट हुए।
2. स्थानीय निवासियों के दावे: लोगों ने आसमान में विमानों की आवाज़ें सुनने और धमाकों के बाद गोलियां चलने की भी सूचना दी।
3. निशाना कौन: अफगान मीडिया स्रोतों के अनुसार, यह हमला एक विशिष्ट कंपाउंड को निशाना बनाने के लिए किया गया था, जहां कथित तौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नेता नूर वली महसूद के छिपे होने का शक था। महसूद पर पाकिस्तान में कई आतंकी हमलों का आरोप है।
इस घटना को पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक इसकी आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगान-तालिबान के प्रवक्ता ने धमाके की आवाज़ की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने किसी भी बड़े नुकसान से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान की खुली धमकी
काबुल में धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए आसिफ ने कहा था, "बस, अब बहुत हो गया, हमारा धैर्य जवाब दे चुका है। अफगानिस्तान की धरती से आतंकवाद असहनीय है।" ख्वाजा आसिफ ने खुलासा किया कि तीन साल पहले उन्होंने और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने काबुल का दौरा किया था और अफगान अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि उनकी धरती से पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों को अपने ठिकाने बंद करने होंगे।
उन्होंने बताया, "हमने अफगान अधिकारियों को बताया कि आपकी धरती पर 6,000−7,000 लोग बसे हुए हैं जो हमारे लिए खतरा हैं।" आसिफ ने यह भी दावा किया कि काबुल ने उन लोगों को वहां रखने के लिए इस्लामाबाद से धन की मांग भी की थी। आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान ने गारंटी मांगी थी कि ये लोग वापस पाकिस्तान नहीं लौटेंगे, लेकिन अफगान अधिकारी ऐसा आश्वासन देने को तैयार नहीं थे।
कूटनीति के बीच तनाव की आग
अफगान विदेश मंत्री के भारत दौरे के बीच काबुल में हुए ये धमाके संयोग मात्र नहीं लगते। टीआरटी वर्ल्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी इस बात की ओर इशारा कर रही है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की सार्वजनिक धमकी के कुछ ही घंटों बाद हवाई हमलों की खबरें आना, क्षेत्र में एक बड़े सैन्य टकराव की ओर इशारा कर सकता है। जहां एक ओर भारत और तालिबान शासन के बीच संबंध सुधारने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर अफगान धरती से सक्रिय टीटीपी आतंकवादियों को लेकर पाकिस्तान का धैर्य टूट रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!