TRENDING TAGS :
अमेरिका रूस में छिड़ा युद्ध! पुतिन को 'आग से खेलने' की चेतावनी, ट्रंप के जबरन घुसने के
US Russia Tensions: एक ओर कूटनीतिक समाधान की कोशिशें जारी हैं, वहीं दूसरी ओर युद्धक्षेत्र में हालात और भी विस्फोटक होते जा रहे हैं।
Trump vs Putin: यूक्रेन संघर्ष पर अमेरिका और रूस के बीच कड़ी बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'आग से खेलने' की चेतावनी देने के बाद रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने जवाब में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई, जबकि क्रेमलिन ने ट्रंप पर 'युद्ध की वास्तविकता नहीं समझने' का आरोप लगाया।
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति न होता तो रूस में अब तक बहुत बुरा हो चुका होता। पुतिन आग से खेल रहे हैं। इससे एक दिन पहले, उन्होंने पुतिन को सनकी भी करार दिया था।
रूस की तीखी प्रतिक्रिया
ट्रंप के बयानों पर पलटवार करते हुए मेदवेदेव ने X पर लिखा मैं ट्रंप के उस 'बुरी चीज' वाले बयान से एक ही बात जोड़ सकता हूं तीसरा विश्व युद्ध। वहीं, राष्ट्रपति पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणियां यह दर्शाती हैं कि वे यूक्रेन युद्ध की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं।
ट्रंप के प्रतिनिधि ने दी सफाई
ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलाग ने मेदवेदेव के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि तीसरे विश्व युद्ध को लेकर डर फैलाना एक गैर-जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी है।
हालिया ट्रंप-पुतिन वार्ता
19 मई को ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन मुद्दे पर फोन पर दो घंटे लंबी बातचीत हुई थी। हालांकि, इस वार्ता के बाद रूस ने यूक्रेन में हमले तेज कर दिए हैं, जिससे वार्ता की सफलता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
युद्ध के मैदान में बढ़ी हलचल
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने सुमी क्षेत्र के पास 50,000 सैनिकों की तैनाती की है और एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। हाल ही में रूसी सेना ने पूर्वोत्तर यूक्रेन के चार गांवों पर कब्जा कर लिया है। रूस का दावा है कि उसने बीती रात 13 क्षेत्रों में 296 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूस ने 88 ड्रोन और पांच बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया।
यूक्रेन संघर्ष को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ता वाकयुद्ध इस जंग को एक और गंभीर मोड़ पर ले जा सकता है। जहां एक ओर कूटनीतिक समाधान की कोशिशें जारी हैं, वहीं दूसरी ओर युद्धक्षेत्र में हालात और भी विस्फोटक होते जा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!