फिर होगी जंग! हमास उड़ाएगा ‘सीजफायर’ की धज्जियां? गाजा में खतरे की घंटी, US की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

US Reports on Hamas: अमेरिका के विदेश विभाग का कहना है कि उसके पास विश्वस्त रिपोर्ट है कि गाजा में हमास फिर से नागरिकों पर हमले की तैयारी कर रहा है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 19 Oct 2025 12:27 PM IST
US Reports on Hamas
X

US Reports on Hamas

US Reports on Hamas: इजरायल और हमास के बीच भले ही ‘सीजफायर’ का एलान हो चुका है। कैदियों की अदला-बदली भी शुरू हो गयी है। लेकिन इस बीच अमेरिका की एक रिपोर्ट ने फिर से खलबली मचा दी है। अमेरिका की रिपोर्ट गाजा के लोगों के खतरे की घंटी की तरह है। अमेरिका के विदेश विभाग का कहना है कि उसके पास विश्वस्त रिपोर्ट है कि गाजा में हमास फिर से नागरिकों पर हमले की तैयारी कर रहा है।

अमेरिका ने हमास की इस हरकत को ‘सीजफायर’ का उल्लंघन बताया है। विदेश विभाग का कहना है कि गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ हमास की नियोजित हमला सीजफायर का गंभीर उल्लंघन होगा। इससे दोनों देशों के बीच सीजफायर के प्रयासों से हासिल हुई प्रगति भी कमजोर होगी।

सीजफायर की अखंडता को उठाए जायेंगे कदम

अमेरिका के विदेश विभाग ने साफ कहा है कि यदि हमास गाजा के नागरिकों पर हमले को अंजाम देता है तो फिर गाजा की सुरक्षा और सीजफायर की अखंडता को बनाये रखने के लिए अहम कदम उठाये जाएंगे। हालांकि बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस तरह के कदम उठाये जाएंगे?

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के नागरिकों की हत्या के मामले में हमास को धमकी दी थी। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा था कि अगर हमास ने गाजा के लोगों को मारना यूं ही जारी रखा जो कि युद्धविराम समझौते का हिस्सा नही था। तो फिर हमारे पास उसके खिलाफ जाकर उन्हें मारने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा।

इजराइल और हमास के बीच हो चुका है सीजफायर

पिछले हफ्ते एक चरणबद्ध शांति समझौते पर इजरायल और हमास ने सहमति जतायी थी। जिसके बाद इजराइल ने गाजा में सैन्य कार्रवाई बंद कर दी थी। समझौते का पहला चरण में जिंदा बंधकों को रिहा करना और मारे गए लोगों के शवों को वापस करना शामिल है। इजरायल की सैन्य कार्रवाई खत्म किये जाने के बाद कैदियों की अदला-बदली की गयी। अब इस समझौते के आगे के चरणों पर चर्चा होनी शेष है। अमेरिका के विदेश विभाग का कहना है कि शांति समझौते के गारंटर देशों में शामिल अमेरिका, कतर, मिस्त्र और तुर्की को हमास की आगामी युद्धविराम उल्लंघन की जानकारी से अवगत करा दिया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!