Chhathi Ka 56 bhog kanha: कान्हा को बहुत पसंद है ये भोग, कृष्णा की छठी पर जरूर लगाएं पूरी होगी मनोकामना

Chhathi Ka 56 bhog kanha:जन्माष्टमी जब भी होती है उसके छठे दिन कान्हा की छठी मनाई जाती है।इस बार कान्हा की छठी 22 अगस्त को मनाई जा रही ह,.जानते है कान्हा की छठी का भोग क्या होगा

Suman  Mishra
Published on: 20 Aug 2025 1:12 PM IST
Chhathi Ka 56 bhog kanha: कान्हा को बहुत पसंद है ये भोग, कृष्णा की छठी पर जरूर लगाएं पूरी होगी मनोकामना
X

Chhathi Ka 56 Bhog kanha: इस बार 22 अगस्त को कान्हा की छठी मनाई जाएगी। इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त और को मनाई गई। इसलिए जन्माष्टमी के 6 दिन बाद भगवान कृष्ण की छठी मनाई जाएगी। इस दिन मंदिरों और घरों में भजन-कीर्तन किया जाता है और कढ़ी चावल का प्रसाद का बनाया जाता है। इस व्रत की महिमा काफी होती हैं इसलिए इस व्रत को रखा जाता है।इस साल22 अगस्त छठी को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन लड्डू गोपाल की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जानें कृष्ण छठी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

कृष्ण की छठी से जुड़ी खास बातें

छठी के दिन का भोग

कान्हा की छठी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करके भोग लगाना चाहिए। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर कान्हा को स्थापित करें। इसके बाद लड्डू गोपाल का पंचामृत से स्नान करें और नए वस्त्र पहनाकर स्थापित करें। इसके बाद प्रभु को रोली या पीले चंदन का तिलक लगाएं। साथ फूल माला अर्पित करें। दीपक जलाकर आरती करें। माखन मिश्री और कढ़ी चावल का भोग लगाएं। इस दिन भी 56 भोग कान्हा को लगाएं। लड्डू गोपाल की छठी वाले दिन कढ़ी चावल का भोग अर्पित करें। भोग में तुलसी दल अवश्य डालें, इसके बाद भोग को प्रसाद के तौर पर सभी में बांट दें। छठी पर कढ़ी चावल का भोग लगाने का बड़ा महत्व है, दही, बेसन और हल्के मसालों के साथ कढ़ी बनाएं और भगवान को अर्पित करें, इसके साथ ही माखन मिश्री का भोग भी लगाएं और मोरपंख अर्पित करें। फिर देसी घी के दीपक से शंख व घंटे के साथ आरती करें।

छठी वाले दिन गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन अवश्य कराएं और दान पुण्य भी अवश्य करें। छठी को एक उत्सव की तरह मनाएं क्योंकि हमारे प्रभु की छठी हो रही है. इसके साथ ही कदंब के पेड़ की टहनी लाकर पूजा स्थल पर रख सकते हैं क्योंकि कृष्णजी को कदंब का पेड़ बड़ा प्रिय है। इसके साथ ही भगवान कृष्ण से जुड़े मंत्रों का जप करें और दिन भर भजन कीर्तन करें। साथ ही शाम के समय भी पूजा अर्चना करें।

छठी के दिन षष्ठी देवी को अधिष्ठात्री देवी कहते है और उनकी कृपा से राजा प्रियव्रत का मृत पुत्र फिर से जीवित हो गया है। इसलिए बच्चे की छठी पूजी जाती है और उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जाती है। छठी के दिन उनकी पसंदीदा चीजों का भोग लगाने से कान्हा खुश होते हैं और मनवांछित फल देते हैं। इस दिन श्री कृष्ण को माखन और मिश्री का भोग लगाए। माखन चोरी का उनकी बाल कथाओं में एक विशेष स्थान है।

नोट : ये जानकारी सामान्य सूचना के लिए दी गई है। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। सही जानकारी के लिए आस पास के विद्वानों से भी संपर्क कर लें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!