×

Shukrawar ke Upay: शुक्र को करें बलवान, दूर करें वैवाहिक तनाव, विदेश जाने का मिलेगा मौका, जानिए शुक्रवार के कारगर उपाय

Shukrawar ke Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खास दिन है। इस दिन कुछ धार्मिक उपाय किये जाये तो घर में सदेव मां लक्ष्मी की वास रहता है जानिए कैसे...

Suman  Mishra
Published on: 17 July 2025 2:18 PM IST
shukrawar ke upay, image -social media
X

shukrawar ke upay मां लक्ष्मी और शुक्रदेव का दिन है शुक्रवार। इस दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करके धन, ऐश्वर्य और समृद्धि पाई जा सकती है। इस दिन सच्चे मन से विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि और आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार के दिन व्रत रखने से न केवल धन की प्राप्ति होती है बल्कि वैवाहिक जीवन में भी सुख और शांति आती है। शुक्रग्रह भी मजबूत होता है। तो चलिये जानते है शुक्रवार को क्या करें कि मां लक्ष्मी की कृपा के साथ शुक्र ग्रह भी मजबूत रहेंगे....

शुक्रवार का उपाय

शुक्रवार को पूजा उपवास रखने से पति की लंबी उम्र, तरक्की और पारिवारिक सुख के साथ विदेश में रहने का मौका भी मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने वाले जातकों पर माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु और शुक्रदेव की विशेष कृपा बनी रहती है। शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं।

पैसे की आवक बढेगी - यदि आपके घर में पैसों की कमी बनी रहती है, तो शुक्रवार को सुबह नहा-धोकर साफ-सुथरे कपड़े पहनें। मां लक्ष्मी की पूजा कर दीपक जलाएं, इलायची पर हल्दी और सिंदूर लगाकर माता के चरणों में चढ़ाएं। शाम को इन इलायचियों को उठाकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसों की जगह रखें। मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।

हमेशा रहेगा धन-शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विधि-विधान से सभी रुपों की पूजा करें।पूजा के बाद मंदिर में 5 इलायची चढ़ाएं। शाम को ये इलायची उठाकर अपनी जेब या पर्स में रखें। ऐसा करने से उधार और कर्ज से दूरी बनी रहती है।

मेन दरवाजे पर दीपक- शुक्रवार की शाम घर के मेन दरवाजे पर देसी घी का दीपक जलाएं। घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। मान्यता है कि स्वच्छता और दीपक के प्रकाश से माता लक्ष्मी का घर में आती है।

विदेश में रहने के लिए उपाय- शुक्रवार को एक मिट्टी का कलश लें और उसमें चावल भरें। उसमें एक हल्दी की गांठ और एक सिक्का रखें। इस कलश को मां लक्ष्मी की पूजा में शामिल करें। बाद में इसे मंदिर या किसी जरूरतमंद को दान कर दें।इससे रुका हुआ काम आगे बढ़ता है और नई संभावनाएं खुलती हैं। और विदेश जाने की इच्छा पूरी होती है।

शुक्र को करें बलवान, दूर करें वैवाहिक तनाव- विलासिता, समृद्धि और शरीर में गुर्दा, यौनांग रोग और नसों से शुक्र का संबंध है। यदि इनमें कोई परेशानी है तो शुक्रवार का व्रत रखें। वैवाहिक जीवन में परेशानी है तो भी शुक्रवार का व्रत रखें। शुक्र यदि कन्या राशि में, 6वें घर में या 8वें घर या भाव में है तो भी शुक्रवार का व्रत रखनें शुभ फल मिलता है।

बुरा साया से बचें- भूत प्रेत ऊपरी साया को हटाने के लिए आकाल मृत्यु से बचने के लिए इस दिन खट्टा खाने से परहेज करें।सुंदरता विलासिता ऐश्वर्य के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी के साथ काली की पूजा करें।

गरीबी से छुटकारा पाने के लिए विशेष उपाय- इस दिन जहां लक्ष्मी जी की पूजा करने से गरीबी से मुक्ति मिलती है और सभी तरह के संकटों से बचते है। लक्ष्मी की उपासना करें, खीर चढायें और 5 कन्याओं को खिलायें। इसके अलावा आप कभी-कभी फिटकरी के पानी से स्नान भी करें। इससे शुक्र के दोष दूर होकर धनलाभ होता है।


नोट : ये जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैं। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इसे सामान्य रुचि को ध्यान में रखकर लिखा गया है

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!