TRENDING TAGS :
Citroen C3X New Launch: 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Citroen C3X, जाने कीमत
Citroen C3X New Launch: सिट्रोन ने भारतीय बाजार में Citroen C3X की एंट्री कर दी है। इसे 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Citroen C3X New Launch(photo-social media)
Citroen C3X New Launch: सिट्रोन ने भारतीय बाजार में Citroen C3X की एंट्री कर दी है। इसे 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही Citroen C3 का यह नया एडिशन कई बेहतरीन फीचर्स और सुरत्रा सुविधा के साथ आया है। इस अपडेट के बाद यह सबसे अच्छे वेरिएंट में से एक हो गई है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
ऐसी है डिज़ाइन
इस कार में स्प्लिट LED DRLs और फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इसकी डिज़ाइन को बेहतरीन बनाते हैं। इसके साथ ही 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और कॉम्पैक्ट 4.98m टर्निंग रेडियस भीड़भाड़ वाली शहर की सड़कों पर नेविगेट करने के साथ-साथ खुले हाईवे पर क्रूजिंग के लिए काफी अच्छा है। लाइट की बात करें तो इसमें LED विजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप भी दिया गया है। इसके अलावा, एक ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर भी इसमें उपलब्ध है।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो कार में 10.25-इंच का Citroen Connect इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ चलता है। कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS + EBD, हिल होल्ड असिस्ट, टॉप टेथर के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS, Halo 360-डिग्री कैमरा, इंजन इमोबिलाइज़र, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और पेरिमीट्रिक अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए है।
फीचर्स
Citroen C3X में 15 नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसें Proxi-Sense PEPS और क्रूज कंट्रोल विद स्पीड लिमिटर (सेगमेंट-फर्स्ट), 7 व्यूइंग मोड्स के साथ HALO 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM शामिल है। इसके साथ ही फुल LED सेटअप भी मिलता है, जिसमें LED विजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप और LED DRLs दिए गए है। स्पेस के लिए सबसे बेहतरीन केबिन स्पेस उपलब्ध है। थिएटर-स्टाइल रियर सीटिंग, 991 मिमी फ्रंट हेडरूम, 2,540 मिमी व्हीलबेस भी इसमें दिया गया है।
मिलेंगे ये कलर ऑप्शन
Citroen C3X को पांच मोनोटोन, दो डुअल टोन कॉम्बिनेशन और तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन दिए गए है। इसमें दिए गए पांच मोनोटोन कलर पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, कॉस्मो ब्लू, पर्ला नेरा ब्लैक और गार्नेट रेड शामिल है। इसी तरह दो डुअल टोन कॉम्बिनेशन पोलर व्हाइट रूफ के साथ कॉस्मो ब्लू और पर्ला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड शेड दिया गया है। इसमें तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन C3 लाइव के लिए इंजेक्टेड ग्रे, C3 फील के लिए एनोडाइज्ड ग्रे और C3X शाइन दिए गए है।
जानें कीमत
नई C3 रेंज अब भारत भर के सभी Citroen शोरूम पर उपलब्ध है आप कहीं से भी इसे खरीद सकते हैं। जिसमें डिलीवरी सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगी। C3X शाइन टर्बो एटी प्योरटेक 110 डीआई-टर्बो की कीमत (6-वर्ग) 9,89,800 रूपये हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!