TRENDING TAGS :
IRCTC ने यात्रियों के लिए लॉन्च किया खास टूर पैकेज ! तीन ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी दर्शन का सुनहरा मौका, क्या है पैकेज टैरिफ, जाने
IRCTC Tour Package: इस यात्रा में श्रद्धालुओं को नासिक, शिर्डी और औरंगाबाद के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package: यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक शानदार हवाई टूर पैकेज तीन ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी दर्शन की घोषणा की है। यह विशेष टूर पैकेज लखनऊ से 5 रात और 6 दिनों की अवधि के लिए 31 अगस्त 2025 से 5 सितंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस यात्रा में श्रद्धालुओं को नासिक, शिर्डी और औरंगाबाद के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
बता दें कि आईआरसीटीसी भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है, यात्रियों को बेहतर खानपान, आतिथ्य और पर्यटन सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस बार आईआरसीटीसी ने विशेष धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह टूर पैकेज तैयार किया है।
इन स्थलों का मिलेगा दर्शन
इस हवाई यात्रा में यात्रियों को लखनऊ से नासिक की फ्लाइट से ले जाया जाएगा और वापसी भी फ्लाइट से ही होगी। पूरे टूर के दौरान तीन सितारा होटलों में ठहरने और उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को निम्नलिखित स्थानों का दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा
नासिक: पंचवटी, सीता गुफा मंदिर,
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
शिर्डी: साईं बाबा मंदिर और शनि शिंगणापुर
औरंगाबाद: घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं
क्या है पैकेज टैरिफ
श्रेणी
लागत (प्रति व्यक्ति)
एक यात्री
48,000, रुपए
दो व्यक्तियों के साथ
39,900, रुपए
तीन व्यक्तियों के साथ
39,300, रुपए
बच्चों के लिए (बेड सहित)
37,850, रुपए
बच्चों के लिए (बिना बेड)
32,950, रुपए
क्या है बुकिंग प्रक्रिया
यह टूर पैकेज पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जा रहा है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी कार्यालय, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में संपर्क कर सकते हैं या IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।धार्मिक स्थलों की यात्रा का यह सुनहरा अवसर उन यात्रियों के लिए है जो आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा की तलाश में हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge