TRENDING TAGS :
Mahindra BE 6 Batman Edition Launch: Mahindra BE 6 के दीवानों के लिए अच्छी खबर, लॉन्च हुआ ब्लैक कलर में Batman Edition
Mahindra BE 6 Batman Edition Launch: Mahindra ने Warner Bros के साथ मिलकर अपनी BE 6 का एक खास Batman Edition लॉन्च कर दिया है।
Mahindra BE 6 Batman Edition Launch(photo-social media)
Mahindra BE 6 Batman Edition Launch: Mahindra ने Warner Bros के साथ मिलकर अपनी BE 6 का एक खास Batman Edition लॉन्च कर दिया है। इससे पहले भी Mahindra BE 6 बेहतरीन लुक और कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई थी। इसके बाद कंपनी ने इसे स्पेशल एडिशन के जरिए कस्टम Satin Black कलर में लॉन्च किया है। इस एडिशन में आपको मैट ब्लैक कलर, कस्टम डिकल्स, और प्रीमियम इंटीरियर शामिल किया है। चलिए Mahindra BE 6 Batman EditioN के फीचर्स और प्राइस पर नजर डालते हैं।
ऐसी होगी डिज़ाइन
Mahindra BE 6 Batman EditioN को दमदार लुक के साथ लॉन्च किया है। इस कार को ब्लैक कलर में पेश किया है, गाड़ी के फ्रंट की बात करें तो इसमें कस्टम Batman डिकल, और पीछे की तरफ 'The Dark Knight' की बैजिंग लगाई है। इसके साथ ही हब कैप्स, फ्रंट फेंडर्स और रियर बंपर पर भी Batman का लोगो लगाया है। कार में 20 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए है। इसके सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स पर एल्केमी गोल्ड कलर किया है, जो साटिन ब्लैक बॉडी के साथ एक खास और बोल्ड कंट्रास्ट के रूप में दिखेगा। गाड़ी की छत पर द डार्क नाइट कलर है,
मिलेंगे ये फीचर्स
Mahindra BE 6 Batman Edition के डैशबोर्ड पर नंबरिंग के साथ गोल्डन कलर की बैटमैन एडिशन प्लेट नजर आएगी। इंटीरियर के लिए सुनहरे सेपिया एक्सेंट स्टिचिंग के साथ साबर और लेदर की प्रीमियम अपहोल्स्ट्री लगाई है। साथ ही स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक पर भी गोल्डन कलर के एक्सेंट शामिल है।
जानें इस कार की कीमत
Mahindra BE 6 Batman Edition को एक लिमिटेड एडिशन के रूप में लॉन्च हुई है। इस कार के सिर्फ 300 यूनिट्स ही तैयार की गई है। Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन की कीमत की बात करें तो इसे 27.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर को इंटरनेशनल Batman Day पर होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!