Mahindra Suv Discount: इतनी सस्ती में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, जानें सभी ऑफर

Mahindra Suv Discount: भारत में सबसे ज्यादा लोगों की पसंद महिंद्रा स्कॉर्पियो है, परन्तु इसकी कीमत देख लोग इस कार को खरीद नहीं पाते हैं।

Anjali Soni
Published on: 21 May 2025 6:00 PM IST
Mahindra Suv Discount
X

Mahindra Suv Discount(Photo-social media)

Mahindra Suv Discount: भारत में सबसे ज्यादा लोगों की पसंद महिंद्रा स्कॉर्पियो है, परन्तु इसकी कीमत देख लोग इस कार को खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन अब इस कार को खरीदने का अच्छा मौका आ गया है, इसे आप जबरदस्त ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इसलिए क्योंकि कंपनी अपने बचे हुए स्टॉक को क्लियर करने के लिए स्कॉर्पियो N और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। यह ऑफर मॉडल ईयर 2024 और 2025 दोनों पर दिए गए है। इस ऑफर का लाभ अभी 31 मई 2025 तक उठा सकते हैं। बता दें कि इस कार की कीमत 13.99 लाख से 24.89 लाख रुपये तक जाती है।

देखें Mahindra Scorpio N के फीचर्स

महिंद्रा की स्कॉर्पियो N में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे, इस SUV में वही इंजन ऑप्शन उपलब्ध है जो पहले से ही थार और XUV700 जैसे पॉपुलर मॉडल्स में इस्तेमाल हुए है। बता दें कि इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन दिए गए है (पहला 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन) इसके टॉप वेरिएंट में 4WD सिस्टम, यानी फोर-व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन शामिल है।

मिलेंगे सेफ्टी फीचर

महिंद्रा स्कॉर्पियो N सेफ्टी के लिए बेहद जबरदस्त कार है, इसमें आपको बॉडी और सेफ्टी सिस्टम फीचर्स दिए गए है। इसके साथ ही कार में 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), क्रूज़ कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल है। अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको सनरूफ ऑप्शन दिया गया है।

जानें इसकी कीमत

मई 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो N और स्कॉर्पियो क्लासिक पर जबरदस्त ऑफर दिए गए है। Scorpio Classic (MY 2024) पर 40,000 से 55,000 तक, Scorpio N (MY 2024) पर 45,000 से 65,000 तक और Scorpio N (MY 2025) पर 25,000 से 35,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हो तो आप नजदीकी महिंद्रा शोरूम में जा सकते हो।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story