TRENDING TAGS :
MG Cyberster India Launch Date: 25 जुलाई को लॉन्च होगी सबसे तेज रफ़्तार वाली इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगी जबरदस्त रेंज
MG Cyberster India Launch Date: JSW MG Motor India भारत में जल्द ही अपनी स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने वाला है, आटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया है।
MG Cyberster India Launch Date(photo-social media)
MG Cyberster India Launch Date: JSW MG Motor India भारत में जल्द ही अपनी स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने वाला है, आटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत अब सामने आ गई है। यह इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक कार है, भारत में इसकी बिक्री सिलेक्ट डीलरशिप के जरिए की जाएगी। इस कार के साथ हाल ही में लॉन्च हुई MG M9 की भी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। आइए नई कार की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
ऐसी होगी नई कार की MG Cyberster
इसे कार में बेहद शानदार, एग्रेसिव और स्लिक डिजाइन देखने को मिल रही है। इसके आगे की साइड की बात करें तो स्लीक LED हेडलाइट्स दी गई है, जो इसके स्पोर्टी अपील को बढ़ाती है। इस कार में जबरदस्त बैटरी दी गई हैं, इसमें स्टाइलिश डोर्स दिए गए है। पीछे की तरफ C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, इंटरकनेक्टेड लाइटिंग और एरो-शेप इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
MG Cyberster का इंटीरियर
इसमें आपको मल्टीपल कंट्रोल्स और फ्यूचरिस्टिक टच के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेंगे। कार में तीन डिजिटल डिस्प्ले, रूफ मैकेनिज़्म, ड्राइव सेलेक्टर और HVAC कंट्रोल भी दिया है। कार का अंदर से लुक बेहद लक्सरी और क्लासी है, HVAC कंट्रोल के लिए सेंटर कंसोल में एक्स्ट्रा स्क्रीन और फिजिकल बटन दिया गया है।
बैटरी
कार की बैटरी की बात करें तो MG Cyberster में 77 kWh की बैटरी दी गई है। ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ आएगी। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए है, जो 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। बैटरी को ठंडा करने के लिए ऑयल-कूल्ड मोटर लगाया गया है। इलेक्ट्रिक कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h तक की स्पीड लेती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!