MG M9 And Renault Triber: इस हफ्ते होगा बड़ा धमाका! लॉन्च होगी MG M9 और 2025 Renault Triber

MG M9 And Renault Triber: जुलाई के महीने में भारतीय बाजार में कई वाहन लॉन्च हो रहे है और ऑफर भी देखने को मिल रहे हैं।

Anjali Soni
Published on: 21 July 2025 8:20 AM IST (Updated on: 21 July 2025 8:20 AM IST)
MG M9 And Renault Triber
X

MG M9 And Renault Triber(photo-social media)

MG M9 And Renault Triber: जुलाई के महीने में भारतीय बाजार में कई वाहन लॉन्च हो रहे है और ऑफर भी देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही कई कारों के नए वर्जन भी लॉन्च हुए है, तो कुछ नई कारों को भी हर साल भारत में लॉन्‍च किया गया है। हाल ही में कुछ और नई कारें बाजार में लॉन्च होने वाली है, जिसमें MG M9 और 2025 Renault Triber शामिल है। चलिए इन सभी की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

लॉन्‍च होंगी ये कारें

21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे हफ्ते में आपको दो कारें लॉन्च होती हुई नजर आएगी। इसमें से एक कार मौजूदा कार का अपडेटिड वर्जन होगी और दूसरा लेटेस्ट मॉडल होगा। MG की ओर से M9 को 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, वहीं Renault की ओर से भी Triber 2025 को लॉन्‍च किया जाएगा।

ऐसी है MG M9

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से इस हफ्ते इलेक्‍ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में MG M9 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इस कार में आपको सिक्स सीट्स देखने को मिलेंगी। यह कार बेहद लक्ज़री होगी, साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो एक्‍स शोरूम कीमत 60 से 75 लाख रुपये के बीच होगी। यह गाड़ी लग्‍जरी एमपीवी Kia Carnival को टक्कर देगी।

Renault Triber 2025 कब होगी लॉन्‍च

Renault Triber जल्द भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। इस बार ट्राइबर में कई बदलाव किए जाएंगे। लेकिन ज्‍यादातर बदलाव कॉस्‍मैटिक होंगे। इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही इसके इंटीरियर और एक्‍सटीरियर में बहुत कुछ बदला जाएगा, जिससे इसका पूरा लुक चेंज होगा। इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens से है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!