TRENDING TAGS :
MG Car Offers: सस्ते में खरीदें MG की बेहतरीन कार, नई गाड़ी खरीदने पर मिलेगी 3.5 लाख रुपये की छूट
MG Car Offers: आज के समय में सभी कार खरीदना चाहते हैं, इसके लिए कुछ लोग सही ऑफर का भी इंतज़ार करते हैं।
MG Car Offers(photo-social media)
MG Car Offers: आज के समय में सभी कार खरीदना चाहते हैं, इसके लिए कुछ लोग सही ऑफर का भी इंतज़ार करते हैं। देश की सबसे सस्ती ईवी के साथ ही कई सेगमेंट में विकल को ऑफर करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से अपनी कारों पर जबरदसय डिस्काउंट दे रही है। यह कार बेहतरीन डिस्काउंट के साथ जुलाई महीने में उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कंपनी की तरफ से किस कार पर सबसे ज्यादा ऑफर दिए जा रहे हैं।
जानें MG Comet EV के ऑफर
एमजी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर में से एक है, इसे ऑफर के दौरान खरीदने पर अधिकतम 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। आप इसके ये वेरिएंट्स Excite FC, Exclusive और Exclusive FC सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके Excite वेरिएंट को खरीदने पर इस महीने 35 हजार रुपये तक सेव किया जा सकता है।
MG Astor ऑफर
एमजी की ओर से मिड साइज एसयूवी को खरीदा जा सकता है, एसयूवी को जुलाई 2025 में खरीदने पर अधिकतम 95 हजार रुपये तक का खर्चा बच सकता है। इसमें आपको पेट्रोल मैनुअल के सभी वेरिएंट्स 85 हजार रुपये की छूट पर मिल रहे हैं।
MG Hector सेल
एमजी की ओर से हैक्टर एसयूवी सेल के लिए उपलब्ध है। चार मीटर से बड़े सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। अगर आप इस कार को ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं तो आपको 3.05 लाख रुपये की बचत की जा सकती हैं। यह ऑफर आपको इसकी सिक्स सीटर वाले शॉर्प प्रो सीवीटी वेरिएंट पर मिल रहे हैं। अगर आप इसे डीज़ल वर्जन पर खरीदना चाहते हैं तो 1.80 लाख रुपये बच सकते हैं।
MG ZS EV पर भी होगी बचत
एमजी की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी उपलब्ध है, इस एसयूवी को इस महीने खरीदने पर आपको 1.29 लाख रुपये बचाया जा सकता है। यह ऑफर इसके एग्जीक्यूटिव वेरिएंट पर ही उपलब्ध है।
MG Gloster ऑफर
एमजी मोटर्स की ओर से डी सेगमेंट एसयूवी पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। इस महीने इस एसयूवी को खरीदने पर 3.50 लाख रुपये ऑफ दिए जा रहे हैं। अगर आप इस महीने एमजी की किसी भी कार्स को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!