TRENDING TAGS :
Tata CNG Cars Price List: महंगी हुई TATA की सबसे सस्ती कार, जानें कितनी हुई कीमत
Tata CNG Cars Price List: टाटा मोटर्स ने अपनी कुछ कारों की कीमत को बढ़ा दिया है, टाटा ने जिन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, इस लिस्ट में कर्व, टियागो, टियागो NRG और टिगोर जैसे मॉडल शामिल हैं।
Tata CNG Cars Price List(photo-social media)
Tata CNG Cars Price List: टाटा मोटर्स ने अपनी कुछ कारों की कीमत को बढ़ा दिया है, टाटा ने जिन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, इस लिस्ट में कर्व, टियागो, टियागो NRG और टिगोर जैसे मॉडल शामिल हैं। इस समय टाटा टियागो और टाटा कर्व की कारों की कीमत बढ़ गई हैं, टाटा टियागो हैचबैक अब 10 हजार रुपये से भी ज्यादा महंगी ही गई हैं। इसके साथ ही टाटा कर्व कूप SUV की कीमत ₹13,000 बढ़ गई हैं। इसके साथ ही टाटा टियागो के चुनिंदा वेरिएंट ₹10,000 तक महंगे हो गई हैं। इसके साथ ही टिआगो के बेस XE और XE iCNG की कीमत अभी उतनी ही है।
कितनी महंगी हुई टाटा कर्व
कर्व SUV टाटा के लेटेस्ट मॉडल और सबसे जबरदस्त में से एक है, इस कूप एसयूवी की कीमत में भी टियागो हैचबैक के साथ बढ़ोतरी की गई है। इसकी कीमत बढ़ने के बाद ₹10 लाख से ₹19.52 लाख रुपये हो गई हैं। टाटा कर्व के क्रिएटिव एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी, एक्म्प्लीश्ड+ ए जीडीआई टर्बो-पेट्रोल डीसीए, क्रिएटिव+ एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी, क्रिएटिव+ एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल डीसीए, एक्म्प्लीश्ड एस जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी, एक्म्प्लीश्ड+ ए जीडीआई टर्बो-पेट्रोल एमटी और एक्म्प्लीश्ड+ ए जीडीआई टर्बो-पेट्रोल डीसीए वर्जन की कीमत भी 3,000 रुपये से ज्यादा बढ़ गई हैं। टिआगो के बेस XE और XE iCNG की कीमत नहीं बढ़ाई गई है।
इन मॉडल की कीमत हुई कम
Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, स्मार्ट डीजल MT, Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन, Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन और Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन की कीमत नहीं बढ़ी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!