TRENDING TAGS :
MG Windsor Pro Price Hike: महंगी हुई आपकी पसंदीदा कार MG Windsor Pro, जानें कितनी हुई कीमत
MG Windsor Pro Price Hike: भारतीय बाजार में सबसे पसंद की जाने वाली कार MG मोटर्स की ओर से MG Windsor Pro की कीमत बढ़ गई है।
MG Windsor Pro Price Hike(photo-social media)
MG Windsor Pro Price Hike: भारतीय बाजार में सबसे पसंद की जाने वाली कार MG मोटर्स की ओर से MG Windsor Pro की कीमत बढ़ गई है। कंपनी ने इसके कुछ ही वेरिएंट की कीमत बढ़ाई है। चलिए जानते है कंपनी ने इसकी कितनी कीमत बढ़ाई है, और इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे। चलिए सभी के प्राइस पर नजर डालते हैं।
MG Windsor Pro हुई महंगी
वाहन कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से विंडसर प्रो की कीमत बेहद बढ़ गई है। रिपोर्ट्स की बात करें तो इसके सिर्फ एक ही वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। विंडसर प्रो के टॉप वरिएंट Essense Pro की कीमत इसकी प्राइस से 21 हजार रुपये तक बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा किसी भी वेरिएंट की प्राइस नहीं चेंज की है।
इतनी होगी कीमत
कीमतों बढ़ने के बाद इसे आप 18.31 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। बेस वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये है। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए है, इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, V2L और V2V को भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्पीकर, चार ट्विटर, सब वूफर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वारयलेस स्मार्टफोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स,वुडन फिनिश, 604 लीटर बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, कनेक्टिड डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 18 इंच अलॉय व्हील्स, ग्लास एंटीना, फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मिलेंगी इतनी रेंज
MG Windsor Pro EV में निर्माता की ओर से इसमें 52.9 KWh की बैटरी दि गई है। इस कार को एक बार 449 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे मिनट 60 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्जर से 20 से 80 फीसदी सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस कार की टक्कर Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, Tata Nexon EV, Mahindra BE6 है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!