Free Car Service: अब फ्री में होगी कार की सर्विस, ये कंपनियां दे रही हैं जबरदस्त ऑफर

Free Car Service: हर कार को महीने में एक बार सर्विसिंग की जरूरत होती है, ऐसे में कई लोग ज्यादा खर्चा देख यह काम नहीं करवाते हैं। परन्तु अब आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली हैं

Anjali Soni
Published on: 12 May 2025 3:05 PM IST
Free Car Service
X

Free Car Service(photo-social media)

Free Car Service: हर कार को महीने में एक बार सर्विसिंग की जरूरत होती है, ऐसे में कई लोग ज्यादा खर्चा देख यह काम नहीं करवाते हैं। परन्तु अब आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली हैं क्योंकि आपकी कार फ्री में सर्विस होगी, कुछ कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री कार सर्विस कैंप चलाया है। जिसमें कार सर्विस फ्री होने से लेकर कार के पार्ट्स, एसेसरीज और बाकी सामान पर भी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर सिर्फ 31 मई तक चलने वाला है। जिसमें सिट्रोएन और जीप ने अपने ग्राहकों के लिए यह सर्विस उपलब्ध करवाई है। इस कैंपेन में कार का अच्छे से हेल्थ चेक उप किया जाएगा।

गर्मियों में रहेगी एक दम सेफ

इन कंपनियों ने फ्री सर्विस देकर ग्राहकों का दिल जीत लिया है, इसके साथ आपकी गाड़ी गर्मी में बहुत सेफ रहने वाली हैं। यह कैंप इसके लिए ये शुरू किया है, इसमें कार का फ्री हेल्थ चेकअप रखा गया है। इस कैंपेन में यह भी देखा जाएगा कि गाड़ी परफॉर्मेंस और सुरक्षा पर कोई असर ना आए। आपकी गाड़ी भरी गर्मी में भी अच्छे से चलती रहे।

इन चीज़ो पर मिलेगा डिस्काउंट

इस कैंपेन में आपको कई चीज़ो पर डिस्काउंट मिल रहा है, जैसे आपकी कार में किसी नए पार्ट की जरूरत पड़ती है, तो वो भी आपको डिस्काउंट पर मिलेगा। वहीं एसेसरीज और लेबर चार्ज पर भी आपकी कॉस्ट बचेगी। यह फ्री सर्विस कोई नार्मल सर्विस नहीं है इस सर्विस में कई वैल्यू एडेड सर्विस ऐसी दी जा रही हैं। गर्मी के समय आपकी कार एक दम कूल रहने वाली हैं।

सिट्रोएन की कारों पर मिलेगा ऑफर

सिट्रोएन ने यह भी कहा है कि कार के एसी रिपेयर और अन्य मैकेनिकल लेबर पर ग्राहकों को 15 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। एयर कंडीशन, सस्पेंशन, वाइपर्स और ब्रेक्स जैसे पार्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही वैल्यू एडेड सर्विस पर कस्टूमर को 15 परसेंट की छूट दी जा रही हैं।

जीप ने दिया इतना डिस्काउंट

सिट्रोएन की तरह जीप इंडिया भी अपने ग्राहकों को एयर कंडीशन रिपेयर सर्विस और मैकेनिकल लेबर कॉस्ट पर 15 परसेंट डिस्काउंट दी रही हैं। इसके साथ ही अगर आप पार्ट्स चेंज करते हैं तो आपको 15 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कई पार्ट्स पर कंपनी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story