TRENDING TAGS :
Import Duty Free On Luxury Cars: सस्ते में मिल रही हैं यह लक्ज़री कारे, जानें कैसे उठाएं ऑफर का मजा
Import Duty Free On Luxury Cars: रॉल्स रॉयस, जगुआर लैंड रोवर, मैकलारेन और बेंटले जैसी लक्ज़री कारों को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।
Import Duty Free On Luxury Cars(photo-social media)
Import Duty Free On Luxury Cars: रॉल्स रॉयस, जगुआर लैंड रोवर, मैकलारेन और बेंटले जैसी लक्ज़री कारों को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। परन्तु अब इस कार को लोग सस्ते में भी खरीद सकते हैं, इन कार्स के साथ आपको कई ऑफर मिल रहे हैं। बता दें कि इनकी कीमत पर आपको 80-90 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो चुका है। इसका मतलब है कि ब्रिटेन में बनी कारों को भारत में आयात करना आसान हो जाएगा। इन कारों पर बहुत कम टैक्स चार्ज किया जाएगा।
सिर्फ 10 प्रतिशत देना होगा टैक्स
भारत में जितनी भी कार ब्रिटेन से आती है उन पर 100 प्रतिशत का टैक्स लगता है। जिससे कार की कीमत दुगनी हो जाती हैं, अब इस टैक्स को बहुत कम कर दिया है। इम्पोर्ट टैक्स सिर्फ 10 प्रतिशत कर दिया गया है, जैसे कि किसी लक्ज़री कार की कीमत 2 करोड़ रुपये बैठती है। तो एफटीए के बाद उसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख रूपये हो जाएगी। जिससे लोगों को पूरा 90 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा, इसके साथ ही इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से देश में लग्जरी कारों की सेल बढ़ेगी।
मिलेगा कार कंपनियों को फायदा
टैक्स कम होने से सिर्फ ब्रिटेन की कार कंपनियों को ही नहीं बल्कि टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियों को भी फायदा मिलेगा। क्योंकि वह आसानी से ब्रिटेन के बाजारों में अपनी जगह बना लेगी। इन कंपनियों की अच्छी रेटिंग की वजह से इन्हे वहां आसानी से एंट्री मिलेगी, यह कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को अच्छे दाम में ब्रिटेन में सेल कर सकेंगी।
भारत में एंट्री लेगी यह कारे
भारत ने कंप्लीट बिल्ट यूनिट के तौर पर इंपोर्ट करने वाली कारों को गाड़ियों पर टैक्स की दर शून्य कर दी है। इन सब के बाद रॉल्स रॉयस, बेंटले, जगुआर लैंड रोवर, लोटस, एस्टन मार्टिन और मैकलारेन की गाड़ियों को भारत में लाना बेहद आसान होगा। साथ ही इन कारों की कीमत आधी हो जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge