TRENDING TAGS :
Meerut News: 'बुलेट की बौछार फिर टायरों की चरमराहट, TOYOTA Glanza में भाग रहे लुटेरे ढेर, 25 हज़ारी रजनीश समेत गिरोह दबोचा'
Meerut News: 4 मई की रात मवाना की मिल रोड पर स्थित सरकारी शराब की दुकान से जो कुछ हुआ, उसने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।
Robbers fleeing in TOYOTA Glanza Rajneesh including group arrested (social media)
Meerut News: रात के अंधेरे में TOYOTA Glanza फर्राटे से भाग रही थी... पीछे थे मवाना थाने के तेज़तर्रार दरोगा विशाल श्रीवास्तव और उनकी टीम। और फिर अचानक गूंज उठी गोलियों की आवाज़ धांय! धांय!। चंद मिनटों की इस मुठभेड़ ने मेरठ पुलिस के रोजनामचे में एक और कामयाबी का पन्ना जोड़ दिया।
दरअसल, 4 मई की रात मवाना की मिल रोड पर स्थित सरकारी शराब की दुकान से जो कुछ हुआ, उसने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। सेल्समैन अशोक कुमार अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट ही रहा था कि तभी पांच युवक TOYOTA Glanza में सवार होकर पहुंचे। पहले मारपीट की, फिर तमंचे के बल पर दुकान खुलवाई और दो बोतल रोकेफोर्ड के साथ एक पेटी बीयर उठाकर चलते बने।
हिस्ट्रीशीटरों की हाई-फाई लूट
इस लूट को अंजाम देने वाले कोई आम बदमाश नहीं थे, बल्कि तीन-तीन जिलों के हिस्ट्रीशीटर और इनामी अपराधी निकले। जिनके नाम सुनते ही आसपास के थाने सतर्क हो जाते हैं।
5 मई की रात घेराबंदी और मुठभेड़
सूचना मिली कि लुटेरे TOYOTA Glanza कार से किसी ओर भागने की फिराक में हैं। मवाना पुलिस ने तिगरी कट मुबारिकपुर मोड़ पर जाल बिछा दिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश — शिवम उर्फ गोलू, विनीत, रजनीश और अंकित — गोली लगने से घायल हो गए। पाँचवां साथी तरुण कार से उतरते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्त में कौन-कौन?
- रजनीश उर्फ छोटू — मवाना का हिस्ट्रीशीटर, 25,000 का इनामी
- विनीत भडाना — किठौर थाने का नामी बदमाश, 25,000 का इनामी
- शिवम उर्फ गोलू — फलावदा का हिस्ट्रीशीटर, 25,000 का इनामी
- अंकित — ढिकौली गांव का निवासी, हत्या-लूट का आरोपी
- तरुण — मोदीनगर का अपराधी, कई केस दर्ज
पुलिस को मिली ये बरामदगी
- 4 तमंचा (.315 बोर)
- ज़िंदा और खोखा कारतूस
- और वही TOYOTA Glanza जिसमें बैठकर ये फिल्मी अंदाज़ में वारदात को अंजाम दे रहे थे
इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगे ये नाम
इन अपराधियों का नेटवर्क मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ तक फैला हुआ है। पुलिस के मुताबिक ये गैंग सुपारी लेकर हत्या, अवैध असलहे की सप्लाई और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देता रहा है।
थाना मवाना की टीम बनी हीरो
थाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव और उनकी टीम की सतर्कता और साहसिक कार्रवाई ने न केवल एक बड़ी साजिश को विफल किया, बल्कि इलाके में कानून का खौफ भी दोबारा कायम कर दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge